राजकीय उद्यान-पार्कों के सूखे वृक्षों की लकड़ियां काटने को सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी

Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त ने थैला बैंक स्थापित करने एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करने हेतु साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए

आगरा. 21 अगस्त 2024. मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में आज बुधवार को उद्यान समिति की समीक्षा बैठक हुई ।जिसमें समिति की विगत बैठक में लिए गये निर्णय एवं उनके अनुपालन की  समीक्षा की गयी। बैठक में उपनिदेशक उद्यान विभाग धर्मपाल सिंह यादव द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय उद्यान पालीवाल पार्क में पाइप/स्प्रिन्कलर/रैनगन से सिंचाई व्यवस्था और शाहजहां पार्क स्थित प. मोतीलाल नेहरू पार्क के फाउण्टेन जीर्णोद्धार कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की जा रही हैं। शाहजहां पार्क की खराब लाईटों के जीर्णोद्धार हेतु पीडब्लूडी विभाग से आंगणक तैयार कर तकनीकी निविदा खोले जाने की तैयारी है। मण्डलायुक्त  ने उपरोक्त सभी कार्यों हेतु जल्द निविदा निकाल दो माह में ही सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

पालीवाल पार्क के खाली भू भाग में चिल्ड्रन पार्क की स्थापना हेतु, शाहजहां गार्डन में ताजमहल पश्चिमी द्वार की ओर नीम तिराहे के पास से झलकारी बाई चौराहे तक क्षतिग्रस्त ग्रिल के जीर्णोद्धार, बैंच, शैड लगाने और आंबेडकर पार्क की क्षतिग्रस्त बाउण्ड्रीवाॅल के जीर्णोद्धार हेतु विगत बैठक में निर्देश दिए जाने के बावजूद अभी तक आंगणक तैयार नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर जल्द से जल्द आंगणक तैयार कर निविदा जारी करें। शीशमहल टीला उद्यान में प्रवेश एवं वाॅच टाॅवर पर टेलीस्कोप एंव कैंटीन स्थापित करने हेतु अगले सप्ताह निविदा खोली जायेगी।

सभी राजकीय उद्यान पार्कोें के खाली भू भाग में विभिन्न प्रजाति के शोभाकार/छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कराया गया है। सूखे वृक्षों की लकड़ियों के निस्तारण हेतु  उच्चतम न्यायालय में आवेदन किया गया है। अनुमति मिलते ही निस्तारण करा दिया जायेगा। इसके अलावा किसी भी उद्यान पार्क में सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने हेतु पालीवाल पार्क एवं शाहजहां पार्क के मुख्य द्वार पर लोगों को थैला वितरण किए जा रहे हैं। मण्डलायुक्त ने थैला बैंक स्थापित करने एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करने हेतु साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि उद्यान पार्क के अंदर किसी भी तरह से प्लास्टिक/पाॅलीथिन नहीं जानी चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं पालीवाल पार्क में सीएसआर फण्ड के माध्यम से ही टूटी बैंच के स्थान पर विक्टोरिया बैंच एवं योगा स्थल पर रेड स्टोन का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति श्रीमती सुशीला अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, सचिव एडीए श्रीमती श्रद्धा शांडिल्यायन, उपनिदेशक उद्यान आगरा मण्डल डा. धर्मपाल यादव, अधीक्षक राजकीय उद्यान रजनीश पाण्डेय, सहायक नगर आयुक्त  अशोक कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *