हॉट एयर बैलून राइड को मिली परमिशन, मंडलायुक्त ने 22 फरवरी से हॉट एयर बैलून राइड शुरू करने के दिये निर्देश

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई ताज महोत्सव समिति की बैठक

24 व 25 फरवरी को ताज व्यू गार्डन और 25 व 26 फरवरी को ग्यारह सीढ़ी पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी

आगरा, 20 फरवरी। मंडलायुक्त के निर्देशन में जिला प्रशासन की कवायदें रंग ले आई है। हॉट एयर बैलून राइड के लिए संबंधित एनओसी व अनुमति मिल गई है। यानी ताज महोत्सव के अंतर्गत ग्यारह सीढ़ी पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, पतंग महोत्सव के अलावा पहली बार लोगों को हवाई सफर के रोमांच का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को हुई ताज महोत्सव समिति की बैठक में मंडलायुक्त महोदया ने 22 फरवरी से हॉट एयर बैलून राइड शुरू करने के निर्देश दिए।

24 व 25 फरवरी को यमुना व्यू गार्डन में होने वाली फूल प्रदर्शनी और 25 व 26 फरवरी को ग्यारह सीढ़ी पर होने वाले पतंग महोत्सव, ऊंट घोड़ा सवारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि की तैयारियों की समीक्षा की। उक्त दोनों कार्यक्रम स्थलों पर मंच, साज सज्जा, फूड स्टाल, दर्शकों के बैठने और पार्किंग की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। पतंग महोत्सव में होटल एवं टूरिस्ट संगठन, गाइड एसोसिएशन को शामिल करने को कहा। हॉट एयर बैलून राइड से संबंधित संपूर्ण जानकारी और पंजीकरण कराने हेतु शिल्पग्राम स्थल पर भी स्टॉल या काउंटर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। बैलून राइड करने वाले लोगों की सुरक्षा हेतु उपयुक्त इंतजाम करने के निर्देश दिये।
ताज महोत्सव के अंतर्गत वर्तमान में चल रहे विभिन्न स्थलों पर सभी कार्यक्रमों और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की समीक्षा की। सभी स्थानों पर उचित साफ सफाई, शौचायलयों को स्वच्छ बनाए रखना और पर्यटकों से जुड़ी अन्य सभी सुविधाओं को लगातार दुरुस्त करने के निर्देश दिए। प्लास्टिक फ्री ताज महोत्सव को सार्थक बनाने हेतु कार्यक्रम स्थल पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और इसके प्रति लोगों को जागरूक बनाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जेडी पर्यटन अविनाश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *