आगरा, 5 फरवरी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नंबर वन आने के लिए नगर निगम भरसक प्रयास कर रहा है तो वहीं कुछ लोग गंदगी कर इन प्रयासों को पलीता लगा रहे हैं। नगर निगम ऐसे लोगों को सबक सिखने के लिए लगातार जुर्माने की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। शहीद नगर में दूध की डेयरी पर कार्यरत एक कर्मचारी ने जैसे ही सड़क पर मसाले की पीक मारी नगर निगम कर्मियों ने उस पर जुर्माना ठोंक दिया।
एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह ने निरीक्षण के दौरान इंदिरापुरम और शहीद नगर रोड पर गंदगी अतिक्रमण और पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों से चार हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया। दाउजी मिष्ठान भंडार और अरविंद मेडीकल स्टोर के स्वामियों के द्वारा काउंटर लगाकर फुटपाथ घेरने पर एक हजार, रामअवतार मिठाई वाले पर एक हजार और मुकेश डेरी पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं स्थित शिव डेरी पर कार्रवाई के दौरान दौरान एक कर्मचारी ने सड़क पर मसाले की पीक मार दी। इस पर उससे मौके पर ही दो सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।