पवनदीप–प्रियांशी के रोमांटिक ट्रैक “करिया हाँ” ने दर्शकों पर चलाया जादू

Entertainment

देसी तड़का म्यूज़िक और कच्चा लेमन प्रोडक्शंस का भव्य लॉन्च, छात्रों को मिले खास गिफ्ट

मुंबई। देसी तड़का म्यूज़िक और कच्चा लेमन प्रोडक्शंस का नया रोमांटिक–ड्रामेटिक म्यूज़िक वीडियो “करिया हाँ” रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है। इस खूबसूरत गीत को पवनदीप राजन और प्रियांशी श्रीवास्तव ने अपनी मधुर आवाज़ों से और भी खास बना दिया, जबकि संगीतकार जोड़ी रमीज एंड सोहेल ने शानदार म्यूज़िक के साथ इसे अलग ही ऊँचाई दी है।

लॉन्च इवेंट में क्षितिज कॉलेज के विद्यार्थियों ने जोरदार परफ़ॉर्मेंस देकर माहौल को ऊर्जा से भर दिया। छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हुए लेबल ने कमेंट करने वाले चुनिंदा विद्यार्थियों को गिटार और आईफोन 17 गिफ्ट किए, जिसने लॉन्च को और रोमांचक बना दिया।

गाने की सुरीली धुन, बेहतरीन विज़ुअल ट्रीटमेंट और दोनों गायकों की केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त सराहना मिल रही है। “करिया हाँ” दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और लगातार ट्रेंड कर रहा है।

यह गीत रमीज एंड सोहेल के Backstage Season 1 का हिस्सा है और इसे देसी तड़का म्यूज़िक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जा सकता है। कंपनी ने आगामी रिलीज़ के साथ फैंस के लिए और भी आकर्षक कॉन्टेस्ट लाने की घोषणा की है।

अनिल बेदाग/up18 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *