आगरा, 7 नवंबर। यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं जिसके चलते रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही हैं। भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे में पहली बार आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैनिंग से भुगतान की सुविधा प्रारंभ हो गयी है। मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन में आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान हेतु टिकट खिड़कियो पर 124 क्यूआर डिवाइस लगाए गए हैं। जिससे यात्रियों द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर यात्री अपना यात्रा टिकट आसानी से ले सकेंगे। रेलवे स्टेशन बुकिंग खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान हेतु मंडल के 66 लोकेशनों पर डिजिटल भुगतान हेतु क्यूआर कोड कमिशनिंग कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो गया है। रेलवे की इस नई व्यवस्था से लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर भी क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख UPI मोड से भुगतान किया जा सकता है। आगरा मंडल के 66 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़की जिसमे यूटीएस की 99 टिकट खिड़की, पीआएस की 14 टिकट खिड़की, यूटीएस कम पीआएस की 11 टिकट खिड़कियो पर कुल 124 क्यूआर डिवाइस लगाई गई हैं 05 नवम्बर 2024 को आगरा मंडल के मथुरा जं. स्टेशन पर कुल 380 टिकट,525 यात्रियों को 1.49 लाख रुपये के आरक्षित टिकट जारी हुए जिनमे क्यूआर कोड स्कैनिंग से 79 यात्रियों को 32140 रुपये के आरक्षित टिकट जारी किये ,कोसी कलां स्टेशन पर कुल 42 टिकट ,91 यात्रियों ने 47 हजार रुपये के आरक्षित टिकट जारी हुए जिनमे क्यूआर कोड स्कैनिंग से 23 यात्रियों को 13 हजार रुपये के आरक्षित टिकट जारी किए। क्यूआर कोड भुगतान विकल्पों की शुरुआत के साथ, यात्री अब भौतिक नकदी या खुले पैसे की आवश्यकता के बिना तेज़ और आसान डिजिटल भुगतान कर सकते हैं ।टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड उपकरणों को एकीकृत करके, उत्तर मध्य रेल आगरा मंडल ने यात्रियों के लिए अधिक सहज, कुशल और कैशलेस टिकटिंग अनुभव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
जनसम्पर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा चालू कर दी गई है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आगरा मंडल के 66 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़की पर 124 क्यूआर डिवाइस लगाई गई हैं, इन्हे मंडल सहित सभी रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है। जिससे प्रतिदिन रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा में विस्तार हुआ है। अब यात्री रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर लगे क्यूआर डिवाइस द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट बना सकेंगे ताकि अधिकाधिक रेलयात्री इस सेवा का आसानी से उपयोग कर सकें।डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में लोगों को टिकट मिलेगा, जो कि पूरी तरह से ट्रांसपरेंसी को भी बढ़ावा देगा।