आज दिनांक 23.01.2026 को उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य), मथुरा से प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 12808 (समता एक्सप्रेस) के कोच एस-02 में एक यात्री का बैग छूट जाने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, इयरफोन एवं अन्य कीमती सामान मौजूद था।
यह बैग श्री सैकत साधुखां का था, जो निजामुद्दीन से मथुरा तक यात्रा कर रहे थे। सूचना मिलते ही उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य), आगरा द्वारा तत्परता दिखाते हुए संबंधित स्टाफ को अवगत कराया गया। ट्रेन के आगरा स्टेशन पर आगमन पर कोच में जाकर जांच की गई, जहां बैग सही-सलामत प्राप्त हुआ।
इसके पश्चात यात्री से संपर्क कर वीडियो कॉल के माध्यम से बैग की पहचान कराई गई। पहचान उपरांत यह पुष्टि हुई कि बैग में रखे सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) है।
तत्काल आरपीएफ पोस्ट को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई की गई। आरपीएफ स्टाफ द्वारा बैग को सुरक्षित रूप से कार्यालय लाया गया, जहां विधिवत जांच के दौरान बैग में लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर, पावर बैंक, इयरफोन, कपड़े एवं अन्य व्यक्तिगत सामान सुरक्षित पाया गया।
सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात बैग को यात्री श्री सैकत साधुखां को सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया। यात्री द्वारा रेलवे प्रशासन एवं आरपीएफ स्टाफ की तत्परता, ईमानदारी एवं सराहनीय कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गई।
