आगरा । जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डा. एम सी शर्मा की सूचनानुसार आगरा ताजनगरी के 4 डान ब्लैक बैल्ट धारक व ताइक्वान्डो कोच पंकज शर्मा ताइक्वान्डो खेल के इन्टरनेशनल कोच बने गए हैं। पंकज शर्मा ने “वर्ल्ड ताइक्वान्डो,सियोल कोरिया “द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित आनलाइन इण्टरनेशनल ताइक्वान्डो कोच परीक्षा में इण्डिया की ओर से प्रतिभाग करते हुए सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर इण्टरनेशनल कोच बनने का गौरव हासिल किया है।
पंकज शर्मा को सियोल दक्षिण कोरिया स्थित ताइक्वान्डो खेल की सर्वोच्च संस्था “वर्ल्ड ताइक्वान्डो “के अध्यक्ष डा. चुंगवोन चोइ द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र जारी किया गया।
अब वह इण्डिया की ताइक्वान्डो टीम में टीम कोच के रूप में इण्टरनेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे।हाल ही में पंकज शर्मा भारत देश की ओर से वर्ल्ड ताइक्वान्डो के ग्लोबल ऑफिसियल सदस्य बने हैं व भारत की ओर से पोखरा,नेपाल मे “वर्ल्ड ताइक्वान्डो”द्वारा आयोजित (जी-2) तृतीय माउण्ट एवरेस्ट ओपन इण्टरनेशल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में इण्डिया की ओर से मास्टर टेनर बनकर भी गए थे। उनकी इस सफलता पर जिला ताइक्वान्डो संध अध्यक्ष डा एमसीशर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,ताइक्वान्डो प्रशिक्षकों,निर्णायकों व खिलाड़ियों ने अपना हर्ष व्यक्त किया है व शुभकामनाए एवं बधाई दी है।