41वीं ऑफिसियल उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हेतु पंकज शर्मा टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

आगरा, 3 अगस्त। जिला ताइक्वान्डो संघ अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा एडवोकेट की सूचनानुसार बरेली शहर (मॉडल टाउन) के स्पोर्ट्स स्टेडियम इंडोर हॉल में 10 एवं 11 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली 41वीं ऑफिसियल (फाइट),14वीं जूनियर (पूमसे) एवं 38वीं ऑफिसियल (फाइट)एवं 12वीं (पूमसे) सब जूनियर उत्तर प्रदेश (बालक एवं बालिका) राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हेतु आगरा के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक एवं दक्षिण कोरिया से 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक पंकज शर्मा को टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ अध्यक्ष एम एल ए (फरीदपुर) डॉ. श्याम बिहारी लाल, महासचिव अनिल कुमार बॉबी द्वारा की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हेतु टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किए जाने पर
पंकज शर्मा को ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा, आशीष जैन, अभिषेक शर्मा,देश दीपक कुलश्रेष्ठ, राज कुमार,टीका राम थापा, पवन कुमार यादव,करन कुमार, मृत्युंजय कुमार, नितिन बघेल,प्रमोद कुमार,मनोज कुमार पाल, रवि कुमार, नरेंद्र कुमार धाकड, राहुल होतवानी, मयंक जैन, रुपेश अग्रवाल, संजय सेंगर, देवजीत घोष,निर्मल गोस्वामी, आशीष त्यागी, मयंक शर्मा,पारस कुमार, डॉ संतोष कुमार सिंह,राहुल कुमार,प्रदीप गौड़,नीतू सिंह,स्वाती शुक्ला, शिवानी सविता व उर्मिला चौहान आदि ने अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *