मतदान के लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत चलाएगी जागरूकता अभियान
लोकतंत्र के महापर्व में सिंधी समाज की हो शत प्रतिशत सहभागिता चंद्रप्रकाश सोनी
मतदान से एक भी मतदाता छूट गया यानी सिंधी सेंट्रल पंचायत का संकल्प टूट गया मेघराज दियालानी
आगरा, 2 मई । लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर सिंधी सेंट्रल पंचायत ने बैठक कर जन जागरूकता अभियान चलाने की रणनीति बनाई। दरेसी स्थित होटल में आयोजित बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा सिंधी समाज में व्यापारी वर्ग बड़ी तादात में है हम सभी लोगों को जागरुक होकर मतदान वाले दिन सबसे पहले मतदान करना है। उन्होंने कहा लोकतंत्र के पर्व में वोट की बड़ी ताकत होती है हम सभी को मतदान वाले दिन सुबह से ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान स्थल पर पहुंचना है। इस मौके पर सुझाव देते हुए सिंधी सेंट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने कहा पंचायत की ओर से समाज के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर मतदान को प्रेरित करने वाले पोस्टर लगाए जाएं। साथ ही उन्होंने सिंधी समाज से शत प्रतिशत मत दान की अपील करते हुए कहा जिस तरीके से हम लोग अपने समाज के त्योहार और पर्व को मनाते हैं उसी तरीके से जागरूक होकर सिंधी समाज के लोगों को 7 मई के दिन मतदान करना है। उन्होंने कहा सिंधी सेंट्रल पंचायत ने ठाना है कि एक भी मतदाता मतदान से छूट गया यानी पंचायत का संकल्प टूट गया । इस नारे और संकल्प के साथ पंचायत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। बैठक के दौरान पंचायत के पदाधिकारीयों ने चुनाव वाले दिन सिंधी समाज के शत प्रतिशत मतदान को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया। बैठक मे मुख्य रूप से सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ,घनश्याम दास देवनानी, गागन दास रमानी, परमानंद आत्वानी, जय राम दास होत्चंदानी, सूर्य प्रकाश,, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, राज कोठारी,सुशील नोतनानी, नंद लाल आयलानी, श्याम लाल रंग्नानी,किशोर बुधरानी,अमृत माखीजा, अशोक चावला, जगदीश डोडानी, नरेश देवनानी, अशोक परवानी,अशोक कोडवानी, राजू खेमानी,भजन लाल प्रधान, अशोक गोकानी, रोहित आयलानी,कँहिया सोनी, दौलत मोडवानी, उमेश पेरवानी,कमल जुमानी, पुरषोत्तम लछवानी, उमेश पेरवानी,मुरली मनमानी, जतिन लाल वानी, मेघराज शर्मा ,और जितेंद्र पमनानी, मौजूद थे ।