दुकानों के आसपास बन रहे रेड स्पॉट, शहर की सुंदरता को लगा रहे बट्टा,नगर निगम चलाएगा विशेष अभियान
आगरा। शहर में बढ़ती गंदगी और सार्वजनिक स्थलों को खराब कर रहे रेड स्पॉट्स को लेकर अब नगर निगम ने सख्त रुख अपनाने का मन बना लिया है। नगर निगम के हालिया निरीक्षणों में यह सामने आया है कि पान और मसाला की दुकानों के आसपास सर्वाधिक गंदगी और रेड स्पॉट पाए जा रहे हैं। इन दुकानों से सामग्री लेने के बाद लोग अक्सर वहीं पीक मार देते हैं, जिससे सड़क, फुटपाथ और आसपास का क्षेत्र लगातार गंदा हो रहा है।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह समस्या केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे शहर की छवि भी खराब हो रही है। खासकर व्यस्त बाजारों, चौराहों और रिहायशी इलाकों में स्थित ऐसी दुकानों के बाहर दीवारें, नालियां और सड़कें गंदगी से पटी हुई नजर आ रही हैं।
इसको गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने सभी क्षेत्रीय एसएफआई (स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक) और जेडएसओ (जोनल स्वच्छता अधिकारी) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसी दुकानों को चिन्हित करें, जिनके आसपास बार-बार रेड स्पॉट बन रहे हैं। चिन्हांकन के बाद इन दुकानदारों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नगर निगम जल्द ही इस समस्या को लेकर एक विशेष अभियान शुरू करेगा। अभियान के तहत न केवल गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी, बल्कि उन्हें अपने प्रतिष्ठानों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। नियमों का पालन न करने पर जुर्माना और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम प्रशासन का मानना है कि दुकानदारों की जिम्मेदारी तय किए बिना शहर को रेड स्पॉट मुक्त करना संभव नहीं है। इसलिए अब सीधे कार्रवाई के जरिए अनुशासन लागू किया जाएगा।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन:—–
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना नगर निगम की प्राथमिकता है। पान-मसाला की दुकानों के आसपास गंदगी फैलना गंभीर विषय है। अभियान के माध्यम से ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता में बाधा डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
