पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने कहा, मोदी न केवल भारत के लिए अच्छे बल्कि वह पाकिस्तान के लिए भी अच्छे हैं

Exclusive

नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस पर पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये भारत और दक्षिण एशिया के लिए अच्छी खबर है।

साजिद तरार ने चुनाव के शांतिपूर्ण और सफल संचालन पर भारत के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्थिरता की गारंटी हैं।

पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि भविष्य में भारत की स्थिरता के लिए मोदी का नेतृत्व आवश्यक है जो कई दलों को आने और संविधान को अस्थिर करने से रोकेगा। मोदी का नेतृत्व भारत की स्थिरता और भारत के भविष्य की गारंटी है।’

मोदी से पाकिस्तान को भी उम्मीद: तरार

तरार ने कहा कि मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने से पाकिस्तान के लोगों को उम्मीद है कि भारत के साथ उनके रिश्ते बेहतर होंगे। एक सवाल के जवाब में तरार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी ओर से कोई बधाई संदेश नहीं आना निराशाजनक है। मोदी न केवल भारत के लिए अच्छे हैं, बल्कि वह पाकिस्तान के लिए भी अच्छे हैं। उन पर इस्लाम विरोधी और पाकिस्तान विरोधी होने के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर होंगे और दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा, ‘मोदी एक अनुभवी नेता हैं, जिन्होंने ब्रिक्स और जी-20 जैसे विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर काम किया है।’ भारत में आम चुनावों के सफल समापन पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और भारतीय लोकतंत्र की ताकत और लचीलेपन का प्रमाण है।

भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती पर संदेह करने वालों को चुनावों ने चुप करा दिया है। उन्होंने कहा, ‘भारत का लोकतंत्र मजबूत साबित हुआ है, यहां तक कि अमेरिका से भी ज्यादा मजबूत।’

– compiled by up18News source nbt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *