आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर के बाद एक्टिवा में लगी आग, एक महिला की जलकर मौत दूसरी घायल

State's





आगरा: एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर के बाद स्कूटर में आग लग जाने से एक महिला की जिंदा जल कर मौत हो गई और एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई। यह हादसा सोमवार को थाना शमशाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बीकापुर नहर के पास, सैंया-इरादतनगर मार्ग पर हुआ। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टिवा तुरंत आग की लपटों में घिर गई। आगे बैठी महिला आग में झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पीछे बैठी महिला किसी तरह गिरकर बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गई। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घायल महिला को इसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

दोनों महिलाएं फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र की रहने वाली हैं। दोनों जेठानी-देवरानी हैं और किसी पारिवारिक कार्य से आगरा आई थीं। वे एक्टिवा से फिरोजाबाद लौट रही थीं। आग में जलने से मृत महिला का नाम रेनू पत्नी अजब सिंह निवासी गांव भीकनपुर बझेरा (टूंडला) है। दूसरी घायल महिला मंजू है। थाना शमसाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना से इलाके में दहशत

इस हृदय विदारक हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास तक नहीं जा सका। लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *