आगरा, 23 सितंबर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार में 68वीं माध्यमिक विद्यालय आगरा जनपदीय अंडर 14,17 एवं 19 वर्ष बालक एवं बालिका जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में ओवरऑल विजेता खालसा इंटर कालेज एवं ओवरऑल उपविजेता पंचशील इंटरकालेज रहा।
विजेता एवं 68वीं मडलीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
बालक अंडर 14 वर्ष- आशुतोष प्रजापति,शबाब अली,अयान ख़ान,प्रांजल यादव,अर्पित प्रजापती व पीयूष उजाले।
बालक अंडर 17 वर्ष- विकास यादव,संदीप यादव,सुंदरम् शर्मा व महेश पाल।
बालक अंडर 19 वर्ष- सुमित यादव,साहिल चेतन,अंशुल व मनीष ।
बालिका अंडर 14 वर्ष- श्रद्धा यादव व संजना ।
प्रतियोगिता का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण गीता माहेश्वरी प्रधानाचार्या पंचशील इ का,संजय नेहरू,केपीसिंह यादव,मनोज मुद्ग़ल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर किया गया। उपरोक्त अवसर पर आनंद बाबू,राकेश कुमार,हाकिम सिंह आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने मैं अपना अहम योगदान दिया।प्रतियोगिता के निर्णायकों में ललित सिंह,जावेद,अरुण कुमार,राम प्रवेश दूबे,मोनिका,रोहित,निकिता माहेश्वरी,रितिक,अक्षय,वीरेंद्र,भरत व हिमांशु शामिल थे।
खालसा इं का के ओवरऑल विजेता होने पर खालसा इ का प्रबंध समिति अध्यक्ष सरदार अमरदेव सिंह साहनी,प्रबंधक जगदीप सिंह साहनी,प्रधानाचार्य कुलदीप जैन एवं समस्त विद्यालय स्टाफ़ ने अपनी बधाई एवम् शुभकामनाएँ दी हैं।