नौ देवी मैया की असीम कृपा से विशाल भंडारे का आयोजन

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 22 मई। सोमवार को विशाल भंडारा श्री नवदुर्गा कामाच्छा देवी मंदिर जमुना किनारे पर जय झूलेलाल मेला कमेटी द्वारा किया गया। सर्व प्रथम मंदिर महंत अमित भगत द्वारा पूजा अर्चना के सभी देवी देवताओं को सुंदर पोशाक श्रंगार कर मैया के भवन को रंगबिरंगे गुब्बारों फूलो से भव्य सजाया हजारो चलते फिरते राहगीरों में प्रसाद भंडारे का वितरण कर सभी ने पूण्य कमाया । इस अवसर पर मुख्य रूप से सूर्य प्रकाश,हेमंत भोजवानी, विनोद बनवारी,श्याम भोजवानी, जयप्रकाश धर्माणी,प्रदीप बनवारी, मनोज नोतनानी,नरेश लखवानी, मनोज जैसवाल, कुणाल, जीतू,शंकरलाल, ईश्वर लाल दासवानी,नरेश आयलानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *