आगरा, 21 मार्च। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की खेलों में सामूहिक भागीदारी के प्रोत्साहन हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी आगरा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागीगणों, अधिकारीगणों, उपस्थित स्टाफ को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीशर्ट कैप व बैच, का वितरण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु संदेश दिया गया। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त *महिला कल्याण विभाग की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार हेतु एल.ई.डी. वैन को हरी झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रवाना किया गया। जिसका उद्देश्य जनसामान्य तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व अन्य विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार, जागरूक करना है।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सहायक जिला पंचायत अधिकारी, अन्य अधिकारीगण, महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक, संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक व गैर-संस्थानिक ) आदि उपस्थित रहे।