आगरा में जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित जी.पी.डी.पी./पी.ए.आई. समिति की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

स्थानीय समाचार

आगरा: जिला पंचायत कार्यालय, बालूगंज के चाणक्य सभागार में आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जी.पी.डी.पी./पी.ए.आई. समिति के जिला स्तरीय अधिकारियों, मॉडल ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायतों के उत्तम विकास के लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण और जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री मनीष कुमार ने ग्राम पंचायत विकास योजना की भूमिका और ग्राम पंचायतों के सतत विकास में इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्रशिक्षण में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न लाभार्थी योजनाओं और उनके लाभों के बारे में लोगों को अवगत कराया। इसके साथ ही पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI/GDP/ LSDG) के विषय में विस्तृत चर्चा की गई और ग्राम पंचायतों में इसके मानकों को लागू करने के तरीकों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत, उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी, पंचायत और ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान शामिल हुए।

जिलाधिकारी श्री बंगारी ने सभी उपस्थितों को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का उपयोग ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए करें और ग्राम स्तर पर योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

यह कार्यशाला जनपद में ग्राम पंचायतों के सतत और समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *