मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में मनाया गया डॉक्टर्स डे
आगरा.01.07.2025.मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा में दिनांक-0107.2025 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में नेशनल मेडिकोज एसोसिएशन के द्वारा चिकित्सक जन संवाद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच का संचालन डा० पार्थ सिंह बघेल, जूनियर रेजीडेन्ट, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० अनुपन गुप्ता, अध्यक्ष द्वारा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव माहेश्वरी, चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा विशिष्ट अतिथि डा० पवन गुप्ता रहें। कार्यक्रम जन संवाद में शहर के लगभग 100 वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित, राष्ट्रगान एवं धन्वंतरी भगवान पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ। कार्यक्रम में डा० आनंद राय ने मेडिकल ट्यूरिज्म की सम्भावनाओं और इससे सम्बन्धित आधारभूत संरचना, प्रयास में देरी, कार्य न होने का प्रश्न उठाया जिसपर एन०एम०ओ० अध्यक्ष, डा० अंकित गुप्ता के द्वारा अवगत कराया गया कि इस विषय पर चिकित्सकों के साथ-साथ राज्य को नीतिगत निर्णय लेने होंगे, जिससे आगरा के पर्यटन के साथ चिकित्सकीय एवं जन संवाद को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
डा० प्रतीक्षा स्वामी, जूनियर रेजीडेन्ट, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा द्वारा पूछा गया कि क्या कारण हैं कि राजस्थान मेडिकल कॉलेजों की स्थिति इतनी अच्छी है जबकि राजस्थान में प्राईवेट प्रैक्टिस की अनुमति है। एन० एन०ओ० की पूर्व अध्यक्षता, डा० अभिलाषा गुप्ता द्वारा इस विषय पर राज्य के मेडिकल कॉलेजों की स्थिति में प्राईवेट प्रैक्टिस व अन्य आवश्यक कारणों पर प्रकाश डाला गया और नीतिगत निर्णयों के विलम्ब की जिम्मेदारी चिकित्सकों पर डालकर समाज के तुष्टिकरण से बचने की सलाह दी।
डा० पवन गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक समाज का फैमिली फिजिशियन होना चाहिए जिससे सामान्य बीमारियों में अनावश्यक खचों से बचा जा सकें। इसके साथ-साथ दवाईयों की कीमत राज्य सरकार द्वारा तय की जाती है तथा प्रत्येक मरीज को आहवान किया गया कि जन औषधि केन्द्र में उच्च गुणवत्ता की सस्ती औषधियों को लाभ प्राप्त करें।
संजीव माहेश्वरी, चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा चिकित्सकों को चिकित्सकीय कार्य के साथ-साथ समाज कल्याण के कार्यों को करने के लिये आहवान किया गया जिससे समाज में विश्वास जाग्रत हो। इस क्रम में भारतीय डेन्टल कांउसलिंग, आगरा के सचिव डा० एम०एस० लोधी को उनके तम्बाकू मुक्त भारत के लिये सम्मानित किया गया। उनके द्वारा आगरा से काठमांडू तथा आगरा से डोकलाम तक तम्बाकू मुक्त भास्त जन जागरूकता हेतु साईकिल यात्रा निकाली गयी।
डा० पार्थ सिंह बघेल, जूनियर रेजीडेन्ट, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा द्वारा वरिष्ठ चिकित्सक एवं अन्य से प्रश्न किया गया कि युवा चिकित्सक आज के विपरीत परिस्थिति में मनोबल बनाये रखे जब किसी अन्य कारणों से अविश्वास के कारण निर्दोष चिकित्सकों को निशाना बनाया जाता है। इस पर विशेषज्ञ पैनल द्वारा प्रत्येक परिस्थिति में सकारात्मकता के साथ प्रयास करते हुये रोगिहित में कार्य किया जाये। डा० पवन गुप्ता द्वारा बताया गया कि समाज में अविश्वास को कम करने के लिये समाज स्तर से इस अविश्वास को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया।