जनपद में संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान“ थीम के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम होंगे आयोजित, होगा संविधान की प्रस्तावना का वाचन, दिलाई जायेगी शपथ

Press Release उत्तर प्रदेश
आगरा.22.11.2025/मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश के क्रम में राज्य सरकार के कार्यालयों स्वायत्ततशासी निकायों/संगठनो, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में दिनांक 26.11.2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे संविधान की प्रस्तावना का वाचन के साथ-साथ शपथ ग्रहण गतिविधिययां आयोजित की जायेंगी। संविधान दिवस के अवसर पर डल ळवअज. च्वतजंस पर ऑनलाइन डाउनलोड किये जाने का भी प्राविधान किया गया है।
उन्होंने विकास भवन के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह दिनांक 26.11.2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास भवन, के सभा कक्ष में अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *