आगरा, 1 मई। किसान नेता श्याम सिंह चाहर की मांग पर जिले के अधिकारियों ने सोमवार को विकास खंड बरौली अहीर के अंतर्गत रोहता गोशाला की व्यवस्थाएं देखीं। किसान नेता ने यहां तमाम अव्यवस्थाएं होने की कल ही शिकायत की थी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एम पी सिंह, बीडीओ आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अव्यवस्थाएं देखकर एक कर्मचारी वीरेन्द्र को नौकरी से हटा दिया । किसान नेता का कहना है कि रोहता गोशाला का संचालन ठीक नही हो रहा है। इसमें सुधार किया जाए। गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही चिकित्सक की व्यवस्था की जाए। शुद्धपेयजल उपलब्ध कराया जाए। किसान नेता का कहना है कि गोशाला में एक ही दिन में आठ गायों की मौत हो गयी। जिनमें से पांच मौके पर मिलीं तथा तीन को दफना दिया गया।
किसान नेता की शिकायत पर आज अधिकारियों ने अपराह्न में दौरा किया। जो गड़बड़ी हैं, उनको दूर करने के निर्देश दिये। जो कर्मचारी हटाया गया है, उसकी जगह दूसरा तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं। श्री चाहर ने चेतावनी दी है कि अगर गोशाला की व्यवस्ताएं नहीं सुधारी गयीं तो वे धरने पर बैठेंगे। इनके अलावा गोरक्षा दल के पदाधिकारियों ने भी आज रोहता स्थित गोशाला का निरीक्षण किया।उन्होंने भी इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की है।