छेड़छाड़ की शिकायत पर अलीगढ़ पुलिस बोली, तुम्हारी बेटी इंस्टाग्राम चलाती है, गुंडे तो छेड़ेंगे ही…कांग्रेस ने साधा निशाना

State's





लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर किए गए दावों पर कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाए हैं। यूपी कांग्रेस ने अलीगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें एक महिला अपनी 10 साल की बेटी के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी को एक गुंडा लगातार छेड़ता था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उस गुंडे ने घर में घुसकर बुरी तरह से उत्पात मचाया। इसका नतीजा यह हुआ कि बच्ची को स्कूल भी छोड़ना पड़ा।

आरोप है कि जब महिला पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची, तो पुलिसवाले उसे धमकने लगे। उन्होंने कहा कि “तुम्हारी बेटी इंस्टाग्राम चलाती है, तो गुंडे तो छेड़ेंगे ही।

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि यह पुलिस योगी सरकार (Yogi Government)  के महिला असुरक्षा के इरादे को और मजबूत कर रही है। यूपी कांग्रेस (UP Congress)  ने ‘एक्स’ पर लिखा कि अलीगढ़ में एक गुंडे ने 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की। जब बच्ची और उसकी मां ने विरोध किया तो गुंडे ने घर में घुसकर इतना उत्पात मचाया कि बच्ची को स्कूल छोड़ना पड़ा। जब मां शिकायत लेकर पुलिस के पास गई तो उसे बताया गया कि आपकी बेटी इंस्टाग्राम चलाती है। इसलिए गुंडे उसे जरूर छेड़ेंगे।

महिला सुरक्षा पर उठे सवाल

कांग्रेस ने आगे कहा कि यूपी पुलिस के मुताबिक, इंस्टाग्राम चलाती लड़की गुंडों को खुद को छेड़ने के लिए आमंत्रित करने के समान है। क्या कमाल का काम कर रही है बाबा की पुलिस, जो इंस्टाग्राम के जरिए लड़कियों को चरित्र प्रमाण पत्र बांटती है! बाबा को ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों पर गर्व होना चाहिए और उन्हें पहचान कर पुरस्कृत करना चाहिए। क्योंकि, वे महिलाओं को असुरक्षित बनाने के बाबा के इरादे को और मजबूत कर रहे हैं।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *