पूर्णतः अस्थाई अनुबन्ध के आधार पर छः माह की नियत समयावधि के लिये प्रसार केन्द्र एवं मुख्य केन्द्र पद हेतु आवेदन आमंत्रित, इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

Press Release उत्तर प्रदेश
30 सितम्बर को प्रसार केन्द्र एवं मुख्य केन्द्र पद हेतु राजकीय चर्म संस्थान, नुनिहाई, आगरा में होगा साक्षात्कार, अच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूलप्रमाण पत्रों सहित हों उपस्थित।
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार देय होगा मानदेय, विस्तृत सूचना संस्था की वेबसाइट पर है उपलब्ध।
आगरा-29.09.2025/प्रधानाचार्य/मुख्य प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर राजकीय चर्म संस्थान, नुनिहाई, आगरा ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा पोषित एवं संस्था द्वारा संचालित कम्युनिटी डवलपमेंट थू्र पोलीटेकनिक योजनान्तर्गत पूर्णतः अस्थाई अनुबन्ध के आधार पर छः माह की नियत समयावधि के लिये अधोअंकित पदों (प्रसार केन्द्र एवं मुख्य केन्द्र) पर नियत मासिक मानदेय (रू0100/- प्रति घण्टा अधिकतम रू06000/- प्रतिमाह) पर कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार देय होगा। योग्य इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि फुटवियर मैकिंग (मुख्य केन्द्र), लैदर गुडस एवं फुटवियर मैकिंग (मुख्य केन्द्र), हिन्दी एवं अग्रेजी टाइपिंग (मुख्य केन्द्र), इलैक्ट्रीशियन (प्रसार केन्द्र), व्यूटीशियन एण्ड हैयर ड्रेसिंग (प्रसार केन्द्र), लेडीज कटिंग एण्ड टेलरिंग (प्रसार केन्द्र), कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्किंग (प्रसार केन्द्र) तथा कम्प्यूटर मैण्टीनेंश (प्रसार केन्द्र) ट्रेनर के 01-01 पदों के लिए आवेदन आमत्रित किया गया, जिसमें न्यूनतम अनिवार्य शैक्षिक योग्यता सम्बन्धित विषय में राज्य अथवा केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निर्धारित किया गया है।
उक्त पदो हेतु आवेदन सादा कागज पर पासपोर्ट साइज फोटो, सभी प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं प्रार्थना पत्र सहित दिनांक 30.09.2025 को प्रातः 10.00 बजे राजकीय चर्म संस्थान, नुनिहाई, आगरा में आयोजित साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इन अभ्यर्थियों को संस्था के द्वारा अलग से न कोई बुलावा पत्र प्रेषित किया जायेगा और नही किसी भी प्रकार का यात्रा-भत्ता आदि देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि एवं निर्धारित समय पर अपने सभी मूलप्रमाण पत्रों सहित संस्था में उपस्थित होना सुनिश्चित करें. विस्तृत सूचना संस्था बेवसाइट www.gliagra.ac.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *