28 नवंबर को मुख्यमंत्री 88 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 नवंबर को ताजनगरी में 487.67 करोड़ की   88 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें 267.93 करोड़ की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जबकि 219.74 करोड़ की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह शिलान्यास कार्यक्रम 28 को तारघर मैदान पर होगा।

लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाएं इस प्रकार हैं।

• जीवनी मण्डी आगरा में रू0 5.83 करोड़ की धनराशि से दीनदयाल अंत्योदय योजना- शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरी बेघरों हेतु आश्रय योजना के अंतर्गत निर्मित 100 शैया के आश्रय गृह का निर्माण • आगरा स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत रू0 158.67 करोड़ की धनराशि से स्मार्ट वॉटर मीटर एवं स्काडा सिस्टम

द्वारा ताजगंज के ए0बी0डी0 क्षेत्र में 24×7 जलापूर्ति प्रदान करना।

• आगरा जोन-1 में रू0 5.83 करोड़ की धनराशि से कक्ष संख्या 96, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 से भावना स्टेट, आनन्दा अपार्टमेंट होते हुये विनायक नगर तक डाक्ट हेतु आर०सी०सी० हयूम पाइप / साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स / सडक पर थर्मोप्लास्टिक / डिवाइडर की रंगाई पुताई / कैट आई लगाने / हॉटमिक्स द्वारा सड़क सुदृढीकरण का कार्य

• विधानसभा क्षेत्र फतेहपुरसीकरी तहसील किरावली में रू0 7.56 करोड़ की धनराशि से अग्निशमन केन्द्र ( अनावासीय / आवासीय भवन) का निर्माण

• विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद तहसील फतेहाबाद में रू0 9.78 करोड़ की धनराशि से अग्निशमन केन्द्र

( अनावासीय / आवासीय भवन) का निर्माण • पी०एम०जी०एस०वाई० योजनान्तर्गत रू0 11.18 करोड़ की धनराशि से एत्मादपुर से बरहन रोड का निर्माण

रू0 1.70 करोड की धनराशि से आगरा कौरई में छात्राओं हेतु छात्रावास भवन का निर्माण • विधानसभा फतेहपुरसीकरी में रू0 7.99 करोड़ की धनराशि से गहर्रा कलां से रिठौरा मार्ग पर खारी नदी पर सेतु पहुँच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्यों का निर्माण

• विधानसभा फतेहपुरसीकरी में रू0 36.07 करोड़ की धनराशि से किरावली – कागारौल मार्ग (अन्य जिला मार्ग) पर

बयाना यमुना ब्रिज रेल सेक्शन के कि०मी० 0060 / 01-02 के रेल सम्पार सं0-54 पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण

• लो०नि०वि०, प्रा०ख० वि०स०- बाह में रू० 9.53 करोड़ की धनराशि से बाह ऊदी मार्ग ( प्रमुख जिला मार्ग) के

अवशेष भाग कि०मी०-13 से कि०मी०-21 तक (लम्बाई 9.28 कि०मी०) मार्ग का दो लेन चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य

• लो०नि०वि०, प्रा०ख० वि०स०- बाह में रू० 2.66 करोड़ की धनराशि से एन०के०यू०पी० मार्ग पर ग्राम देवपुरा से कीलपुरा, करनपुरा होते हुए गढीरमपुरा तक मार्ग का नवनिर्माण कार्य • लो०नि०वि०, प्रा०ख० वि०स०-बाह में रू० 1.37 करोड़ की धनराशि से थाना बाह में 32 क्षमता के हॉस्टल / बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण

• लो०नि०वि० प्रा०ख० वि०स०-बाह में रू0 1.35 करोड़ की धनराशि से थाना बसई अरेला में 32 क्षमता के हॉस्टल / बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण

• लो०नि०वि०, प्रा०ख० वि०स०- फतेहपुरसीकरी में रू0 4.22 करोड़ की धनराशि से फतेहपुरसीकरी मण्डी मिर्जा खाँ वाया नगला धीरू औलेण्डा मार्ग के कि०मी०- 1 (375), 2, 3, 4, 5, 6 (नगला धीरू तिराहे तक) चौडीकरण एवं दुल्हेरा आबादी में 150 मी0 लम्बाई में सी०सी० कार्य

लो०नि०वि० नि०ख०-2, वि०स०- खेरागढ़ में रू0 1.08 करोड़ की धनराशि से आगरा के थाना बसई जगनेर में 16 क्षमता के हॉस्टल / बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण

• लो०नि०वि० नि०ख० भवन, वि०स०-आगरा छावनी में रू0 1.71 करोड़ की धनराशि से आगरा में थाना रकाबगंज में 48 क्षमता के हास्टल / बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण • लो०नि०वि० नि०ख० भवन, वि०स०-फतेहाबाद में रू0 140 करोड़ की धनराशि से आगरा में थाना निवोहरा में 32 क्षमता के हास्टल / बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण आदि परियोजनाएं हैं।  तारघर मैदान पर प्रबुध्दजन सम्मेलन भी होगा।

शिलान्यास

रू0 9.93 करोड़ की धनराशि से जोन-1, कमला नगर मुख्य बाजार मार्ग का सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारम्भ । • विधानसभा आगरा ग्रामीण में रू0 0.49 करोड़ की धनराशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिचपुरी के सुधार एवं विस्तार कार्य के अन्तर्गत पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य प्रारम्भ • विधानसभा खेरागढ में रू0 0.49 करोड़ की धनराशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेरागढ के सुधार एवं विस्तार

कार्य के अन्तर्गत पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य प्रारम्भ

• विधानसभा एत्मादपुर में ब्लॉक खंदौली के ग्राम पैंतखेडा, ग्राम रामनगर, ग्राम उसमानपुर, ग्राम आबिदगढ पोइया में रू0 1.28 करोड़ की धनराशि से (रू0 0.32 करोड प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ • विधानसभा एत्मादपुर में पी०एम० अभीम योजना के अन्तर्गत ब्लॉक एत्मादपुर के ग्राम सुनहरा मुस्तिकल, ब्लॉक खंदौली के ग्राम बमानी में रू0 0.64 करोड़ की धनराशि से ( रू0 0.32 करोड प्रत्येक ) स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का

निर्माण कार्य प्रारम्भ

• विधानसभा बाह में ब्लॉक बाह के ग्राम पुराकनेरा, ग्राम लखनपुरा, ग्राम बासोनी, ग्राम गोसली, ग्राम फरेरा, ग्राम

बिजौली, ग्राम गोपलपुरा, ग्राम वर्शिगपुर एवं ब्लॉक पिनाहट ग्राम बसई अरेला तथा ब्लॉक जैतपुरकला के ग्राम

समरमऊ, ग्राम गढी बरौली में रू0 3.52 करोड़ की धनराशि से (रू0 0.32 करोड प्रत्येक ) स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन

का निर्माण कार्य प्रारम्भ

• विधानसभा फतेहपुरसीकरी में ब्लॉक अछनेरा के ग्राम मंगरौल गूजर व ब्लॉक अकोला के ग्राम जिन्दपुरा व ब्लॉक

फतेहपुरसीकरी के ग्राम कादऊ-वारऊ, ग्राम सीकरी चार हिस्सा में एवं पी०एम० अनीम योजनान्तर्गत ब्लॉक

फतेहपुरसीकरी के ग्राम बानपुर में रू0 1.60 करोड़ की धनराशि से ( रू0 0.32 करोड प्रत्येक ) स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ • विधानसभा खेरागढ़ में ब्लॉक जगनेर के ग्राम कासपुरा, ग्राम घसकटा व ब्लॉक सैंया के ग्राम मई, ग्राम वृथला,

ग्राम खेरिया व ब्लॉक खेरागढ़ के ग्राम बसई में रू0 1.92 करोड़ की धनराशि से ( रू0 0.32 करोड प्रत्येक ) स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ • विधानसभा फतेहाबाद में ब्लॉक शमशाबाद के ग्राम भानपुरा, ग्राम धनौआकला, ग्राम सेवला अहीर, ग्राम नयाबांस

शंकरद्वारी, ग्राम मझारा एवं पी०एम० अभीम योजनान्तर्गत ब्लॉक फतेहाबाद के ग्राम वाजिदपुर रहावली रू० 2.24 करोड़ की धनराशि से ( रू0 0.32 करोड प्रत्येक ) स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ विधानसभा आगरा ग्रामीण में ब्लॉक बरौली अहीर के ग्राम कुठावली. ग्राम गुपीला, ग्राम बिसारना, ग्राम इस्लामपुर,

ग्राम शरबतपुर में पी०एम० अभीम योजनान्तर्गत रू0 1.60 करोड़ की धनराशि से ( रू0 0.32 करोड़ प्रत्येक )

स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ

• विधानसभा आगरा ग्रामीण में रू0 6.53 करोड़ की धनराशि से एम. आर. एल. 08- ए.बी.के. रोड से ए.एस.आर. रोड

वाया जनोरा पवावली का निर्माण कार्य प्रारम्भ विधानसभा आगरा ग्रामीण में रू0 11.37 करोड़ की धनराशि से टी.4 बसैया रायमल से एनएच-11 मिढ़ाकुर का निर्माण कार्य प्रारम्भ

विधानसभा आगरा ग्रामीण में रू० 6.20 करोड़ की धनराशि से एनएच-11 (मिठाकुर) से सी.ए.टी.के. रोड़

( मलपुरा ) तक बरारा कैनाल रोड का निर्माण कार्य प्रारम्भ • विधानसभा आगरा ग्रामीण में रू० 7.67 करोड़ की धनराशि से बिसरना मिलिक होते हुए एबीके रोड से बिल्हनी

का निर्माण कार्य प्रारम्भ • विधानसभा फतेहाबाद में रू० 9.75 करोड़ की धनराशि से टी02- एस.आर. रोड (सिकतरा) से ए.बी.के. रोड

(धमोटा) का निर्माण कार्य प्रारम्भ

• विधानसभा फतेहाबाद में रू० 9.06 करोड़ की धनराशि से एम.आर.एल 10 डोकी से मडी, कोलारा खुर्द का निर्माण कार्य प्रारम्भ

• विधानसभा फतेहपुरसीकरी में रू0 12.31 करोड़ की धनराशि से टी 01-अछनेरा से कीठम रोड का निर्माण कार्य

प्रारम्भ • विधानसभा फतेहपुरसीकरी में रू0 05.41 करोड़ की धनराशि से किरावली कागरौल रोड से गढ़ी नंदू तक का

निर्माण कार्य प्रारम्भ
[9:18 pm, 27/11/2022] Lakhan Singh Baghel: • विधानसभा फतेहाबाद में ब्लॉक शमशाबाद के ग्राम भानपुरा, ग्राम धनौआकला, ग्राम सेवला अहीर, ग्राम नयाबांस

शंकरद्वारी, ग्राम मझारा एवं पी०एम० अभीम योजनान्तर्गत ब्लॉक फतेहाबाद के ग्राम वाजिदपुर रहावली रू० 2.24 करोड़ की धनराशि से ( रू0 0.32 करोड प्रत्येक ) स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ • विधानसभा आगरा ग्रामीण में ब्लॉक बरौली अहीर के ग्राम कुठावली. ग्राम गुपीला, ग्राम बिसारना, ग्राम इस्लामपुर, ग्राम शरबतपुर में पी०एम० अभीम योजनान्तर्गत रू0 1.60 करोड़ की धनराशि से ( रू0 0.32 करोड प्रत्येक) स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ

• विधानसभा आगरा ग्रामीण में रू0 6.53 करोड़ की धनराशि से एम.आर.एल 08- ए.बी.के. रोड से ए.एस.आर. रोड वाया जनोरा पवावली का निर्माण कार्य प्रारम्भ • विधानसभा आगरा ग्रामीण में रू0 11.37 करोड़ की धनराशि से टी. 4- बसैया रायमल से एनएच-11 मिठाकुर का निर्माण कार्य प्रारम्भ

• विधानसभा आगरा ग्रामीण में रू0 6.20 करोड़ की धनराशि से एनएच 11 (मिढ़ाकुर) से सी.ए.टी.के. रोड

( मलपुरा) तक बरारा कैनाल रोड का निर्माण कार्य प्रारम्भ • विधानसभा आगरा ग्रामीण में रू० 7.67 करोड़ की धनराशि से बिसरना मिलिक होते हुए एबीके रोड से बिल्हनी का शिलान्यास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *