कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी व्यवस्थाएं की जाएं सुनिश्चित – मंडलायुक्त।
आगरा.06.03.2025. आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारीगण के साथ तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आवास कार्यालय सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा 07 मार्च को जनपद में युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत आयोजित मंडल स्तरीय ऋण वितरण शिविर में आगमन प्रस्तावित/संभावित है जिसमें मंडल के लगभग 01 हजार युवाओं को ब्याजमुक्त ऋण सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारीने मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत नगरायुक्त को संभावित रूट व कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस प्रांगण में उचित साफ सफाई सुनिश्चित करने, पुलिस विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जी की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, संभावित रूट पर यातायात व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न तैयारियों का निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि संभावित रूट पर रोड का अनुरक्षण, मंचीय व्यवस्था तथा संबंधित विभागों खाद्य, विद्युत, मैट्रो, अग्निशमन, पार्किंग इत्यादि को मौके पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की तैयारियों को ससमय एवं निर्दिष्ट कार्यों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
तत्पश्चात मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी , मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी खाद्य आपूर्ति अजय नारायण सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा मंचीय व्यवस्था, पार्किंग,ओडीओपी, आयुष्मान, स्वयं सहायता समूहों आदि के लगने वाले स्टॉल, सुरक्षा व्यवस्था, संभावित रूट, विद्युत व्यवस्था, लाभार्थियों को शुद्ध पेयजल, मोबाइल शौचालय आदि व्यवस्थाएं करने के अतिरिक्त सर्किट हाउस का मुआयना कर संबंधित को विशेष निर्देश दिए।