ओलंपियन जगबीर सिंह की हालत में सुधार लेकिन अभी आईसीयू में

Exclusive SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 3 जनवरी। भारतीय हाकी टीम के पूर्व प्रशिक्षक एवं ओलंपियन जगबीर सिंह की हालत में सुधार बताया गया है। फिलहाल उन्हें 48 घंटे के आब्जर्वेशन में रखा गया है। कल तक हालात में और सुधार आजाएगा। इसके पश्चात ही हास्पीटल अथवा हाकी इंडिया द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।  ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को हार्टअटैक पड़ गया था। जिसके कारण उन्हें राउरकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगरा निवासी जगबीर सिंह इंडिया हाकी लीग में गोनासिका टीम के साथ राउरकेला में थे। उनके निकटस्थों से जानकारी मिली है कि शनिवार को उनकी हालत में सुधार हुआ है लेकिन 48 घंटे तक वे आईसीयू में ही रहेंगे। वैसे वे खतरे से बाहर बताये गये हैं। संभावना जतायी गयी है कि दो दिन बाद वे आईसीयू से बाहर आ जाएंगे। उधर जगबीर सिंह के परिजन आगरा के विभवनगर से राउरकेला पहुंच गये हैं। वहीं हाकी प्रेमी अपने चहेते खिलाड़ी जगबीर सिंह के स्वास्थ्य में सुधार के लिए ईश्वर से दुआ मांग रहे हैं।
59 वर्षीय जगबीर सिंह 1988 के सियोल ओलंपिक और 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में खेले हैं। भारतीय हाकी टीम के लिये वे 1985 से 1996 तक खेले हैं। उनके खेल के दौरान भारतीय हाकी टीम ने 1986 के सियोल ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा भारतीय हाकी टीम ने 1990 के बीजिंग एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था। जगबीर सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 175 मैच खेले। वे भारतीय हाकी टीम के सेंटर फारवर्ड खिलाड़ी के रूप में खेले। भारतीय हाकी टीम जब 2004 में एथेंस ओलंपिक खेलने गयी थी तो जगबीर सिंह भारतीय टीम के कोच थे। इसके अलावा जगबीर सिंह जाने माने कमेंटेटर भी हैं।
आगरा में हाकी केउत्थान में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान है। चाहे वह एकलव्य स्टेडियम में हाकी एस्ट्रोटर्फ लगवाने का मामला हो अथवा ताजनगरी में अंतरराष्ट्रीय हाकी स्टेडियम बनवाने के प्रयास हों। आगरा में हाकी के उत्थान के लिये वे लगातार प्रयासरत हैं। अर्जुन अवार्डी जगबीर सिंह को हार्ट अटैक की सूचना जैसे ही हाकी प्रेमियों को मिली , वे स्तब्ध रहे गये। उनमें मायूसी छा गयी। हाकी प्रेमी जगबीर सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। दुआ करने वालों में सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक राजीव सोई, अमिताभ गौतम, धर्मेंद्र बघेल, केपी सिंह,  संजय नेहरू, अजय राजपूत, जिला हाकी सचिव संजय गौतम,  जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरीसिंह यादव, रीनेश मित्तल, हरदीप सिंह हीरा, पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, सुरेश महाजन, वेटरन क्रिकेटर अजय कर्दम, टीटी कोच जुनैद सलीम, रवि मेहता, योगेश वर्मा, मनीष वर्मा, संदीप परिहार प्रख्यात गजल गायक सुधीर नारायण, ग्रांड होटल के मालिकान अरुण डंग, वरिष्ठ पत्रकार सुनयन चतुर्वेदी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *