कानपुर। कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन उत्तरी अंचल इनडोर टूर्नामेंट रामेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी कानपुर में किया जा रहा है। जिसका समापन समारोह 25 अक्टूबर को अपराह्न चार बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त आंचलिक कार्यालय उत्तर प्रदेश होंगे। जबकि विशिष्टअतिथि आशीष मोहन विज सदस्य सीबीटी ईपीएफओ एवं पूर्व भारतीय हाकी खिलाड़ी ओलंपियन अशोक कुमार होंगे। क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त कानपुर, शाहिद इकबाल ने समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।
