बीस साल तक चला सकेंगे पुरानी गाड़ी, लेक‍िन चुकाना होगा भारी रजिस्ट्रेशन शुल्क

National

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पुराने वाहनों के दोबारा रजिस्ट्रेशन की फीस में भारी वृद्धि की है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना है, जो प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत हैं।

दिल्ली-NCR को नहीं मिलेगी छूट

पहले 15 साल से अधिक पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराना मुश्किल था, लेकिन अब नए नियमों के तहत 20 साल पुराने वाहनों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है। हालांकि यह सुविधा मुफ्त नहीं है।

नए नियमों के मुताबिक, विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस:

इनवैलिड कैरिज: ₹100

मोटरसाइकिल: ₹2,000

थ्री-व्हीलर/क्वाड्रिसाइकिल: ₹5,000

लाइट मोटर व्हीकल (कार आदि): ₹10,000

इंपोर्टेड मोटर वाहन (2 या 3 पहिया): ₹20,000

इंपोर्टेड मोटर वाहन (4 या अधिक पहिया): ₹80,000

अन्य वाहन: ₹12,000

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इन दरों में GST शामिल नहीं है, जिसका अर्थ है कि अंतिम लागत और भी अधिक होगी।

नए नियमों के तहत कोई भी वाहन अपनी पहली रजिस्ट्रेशन की तारीख से अधिकतम 20 साल तक ही रजिस्टर किया जा सकता है। इसका मतलब है कि 15 साल पूरे होने के बाद वाहन मालिक को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसके लिए भारी फीस देनी होगी।

दिल्ली-NCR को नहीं मिलेगी छूट

यह नियम पूरे देश में लागू होंगे, लेकिन दिल्ली-NCR को इसमें छूट नहीं दी गई है। यहां पहले से ही पुराने वाहनों पर सख्त प्रतिबंध लागू हैं।

सरकार का मानना है कि यह कदम पुराने और अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़कों से हटाने में मदद करेगा। इससे वायु प्रदूषण कम होगा और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *