आगरा। राष्ट्रीय अग्रसेना की कार्यकारिणी बैठक रविवार को होटल आशादीप, भगवान टॉकीज चौराहे पर संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत मुख्य संरक्षक श्री सुरेश चंद्र गर्ग (तपन ग्रुप), प्रमोद सिंघल (ग्रीन वैली) और पवन विधिचंद अग्रवाल ने गणेश वंदना से की।
डिजिटल डायरेक्टरी और सदस्यता अभियान का शुभारंभ
अग्रसेना अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही राष्ट्रीय अग्रसेना वैश्य समाज की डिजिटल बिजनेस ट्रेड डायरेक्टरी एवं डिजिटल मेंबर डायरेक्टरी का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही आजीवन सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत एक वर्ष में 10,000 अग्रवाल वैश्य परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जल्द ही सदस्यता अभियान के प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति की जाएगी।
रामलीला एवं जनकपुरी महोत्सव 2025 के पदाधिकारियों का अभिनंदन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल (राजू भाई) ने जानकारी दी कि बैठक में रामलीला कमेटी और जनकपुरी समिति 2025 के पदाधिकारियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राजा जनक की भूमिका निभाने वाले अजय अग्रवाल (रसोई रत्न) तथा माता सुनयना का स्वरूप बनने वाली अंजू अग्रवाल को मुकुट और मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
महिला संयोजिका हेमलता अग्रवाल ने बताया कि जनकपुरी महिला समिति की संरक्षक मीना अग्रवाल और अध्यक्ष सीमा अग्रवाल सहित सभी महिला पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। वहीं, रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष भगवान दास बंसल (पोली भाई), महेश चंद अग्रवाल और प्रसून मंगल सहित अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
बैठक में रहे प्रमुख उपस्थित
बैठक की व्यवस्था कोषाध्यक्ष तनुज गर्ग, मंत्री राम अग्रवाल, सह-सुरक्षा प्रभारी प्रिंस अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल और मोहित गुप्ता ने संभाली।
इस अवसर पर भोलानाथ अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, सुषमा जैन, रेखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सीमा सिंघल, पिंकी अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, भावना सिंघल और कविता मोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।