भारी बारिश में दिनभर दौड़ते रहे अधिकारी

Press Release उत्तर प्रदेश
जल निकासी को शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाये गये पंप एवं सीवर जेट मशीनें

आगरा। भारी बारिश के बावजूद नगरनिगम का सरकारी अमला दिनभर जलभराव वाले स्थानों पर जलनिकासी कराने के लिए कवायद करता रहा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अल सुबह ही सभी जोनल अधिकारियों एसएफआई के साथ ऑन लाइन मीटिंग कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। किसी भी कीमत पर जभराव न होने देने की सख्त हिदायत दी।
नगर आयुक्त के अलावा अपर नगर आयुक्त सुरेंन्द्र प्रसाद यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिया गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा आदि ने शहर के सभी सौ वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। नाले नालियों में जहां भी इस दौरान कचरा फंसा हुआ दिखाई दिया उसे तत्काल निकलवाया गया। मौके पर तैनात सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे बराबर नालों पर लगी जालियों पर नजर रखें।

—सौ वार्डों में जलनिकासी को लगाये गये 40 मड पंप—

जलभराव को देखते हुए जलनिकासी को सभी वार्डों में नगर निगम की ओर से चालीस मड पंप स्थापित किये गये हैं। ये मंड पंप सोहल्ला, नरीपुरा, नरीपुरा श्मशानघाट,राधे वाली गली,खबासपुरा दरगाह,खबासपुरा कब्रिस्तान ,नरीपुरा पुलिया,टेढ़ी बगिया पक्की तलैया, टेढ़ी बगिया माता वाली गली, टेढ़ी बगिया सौ फुटा रोड,खेरिया मोड,नगला परसोती,उर्खरा मीरा विहार,हमीद नगर,बजरंग नगर,रघुवीर नगर,छलेसर पोखर, सुशील नगर,नगला मेबाती,शास्त्र.ी पुरम ,पुरा गोवर्धन, नगला नहेरा,छलेसर मंदिर गली,दहतोरा तलाब,शारदा विहार, बूढ़ी का नगला,शाहगंज नाला,दहतोरा स्कूल, जसवंत नगर, मंदिर वाली पोखर, कंचन विहार,भीमनगर,चमरौली,शाहदरा कृष्णा कुंज, कर्मशाला कार्यहेतु, प्रकाश नगर, विकास नगर,नवीन नगर,सौ फुटा ।

—चार पंप किराये पर लेकर लगाये—

नगर निगम ने जलनिकासी को चार मड पंप किराये पर लेकर भी लगायेे हैं। इन पंपों को शंकरगढ पुलिया, मंद बुद्धि शास्त्रीपुरम, सेवला जाट, गोलचक्कर शास्त्रीपुरम में लगाया गया है।

—आाधा दर्जन सीवर जेट मशीनें भी लगाई गईं—-

सड़क और बेसमेंट आदि में हुए जलभराव की निकासी के लिए निगम की ओर से आधा दर्जन सीवर जेट मशीनों का उपयोग भी किया जा रहा है। इसके अलावा बारिश के दौरा गिरे पेड़ों, नालों की दीवारों व मकान आदि का मलवा हटाये जाने के लिए हर जोन में दो दो कुल आठ जेंसीबी भी चलाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *