नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, आगरा में नशा मुक्ति सेमिनार का हुआ आयोजन
नशा मुक्ति कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित, विद्यालय के शिक्षार्थियों द्वारा प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर लिया गया हिस्सा
प्रतिभागियों को मध्य निषेध विभाग की शील्ड एवं प्रमाण पत्र देखकर किया गया सम्मानित
आगरा-28.09.2024/ आज नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आगरा में मुख्य अतिथि वेद सिंह चौहान नगर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षार्थियों ने बढ़-चढ़कर पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। वेद सिंह चौहान नगर मजिस्ट्रेट द्वारा उपस्थित समुदाय को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में कॉलेज के ज्वाइंट डायरेक्टर योगेश सिंह ने बताया कि यह जागरूकता अभियान बच्चों के बीच होना बहुत जरूरी है तथा उन्होंने कैंपस को ड्रग फ्री जोन घोषित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने मनोवैज्ञानिक तरीके से बच्चों को नशे से दूर रहने की जानकारी दिया एवं विजय प्रतिभागियों को मध्य निषेध विभाग की शील्ड एवं प्रमाण पत्र बांटे गए। उक्त अवसर पर हार्वेंद्र मिश्रा एंटी नारकोटिक्स, आगरा, मध्य निषेध अधिकारी उपदेश कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर विजय आदि उपस्थित रहे।