अब प्रत्याशियों की हार और जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, समाजसेवी किशोर बुधरानी के ऑफिस पर हुआ बैठक का आयोजन

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा। आगरा सुरक्षित सीट पर लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद चौक-चौराहों पर जीत-हार की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पार्टी के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के विजयी होने का आंकड़ा प्रस्तुत कर रहे हैं, वहीं मतदाता वर्ग चुप्पी साधकर परिणाम का इंतजार कर रहा है। बीती 7 मई को तीसरे चरण में आगरा सुरक्षित सीट पर लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ। अब शहर में प्रत्याशियों की हार और जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी को लेकर समाजसेवी किशोर बुधरानी के ऑफिस पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी। बैठक में उपस्थित खंदौली ब्लॉक प्रमुख  ने कहा कि आगरा सुरक्षित सीट पर पिछले चुनाव से भी अधिक मतों से भाजपा की जीत होगी। तो वहीं सिंधी सेन्ट्रल के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि आगरा सुरक्षित सीट पर 60 प्रतिशत के अधिक मतदान होने की संभावना जताई गई थी लेकिन 54 प्रतिशत लोगों ने ही वोटिंग की है। अब 4 जून को ही पता चल सकेगा कि किसकी जीत होगी। अब सभी की नजरें 4 जून के मतगणना पर टिकी हैं। कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को मंडी समिति में रखा गया है। जहां चौबीसों घंटे पहरा दिया जा रहा है। इस दौरान आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख ( खन्दोली) मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी,अनिल शर्मा, किशोर बुधरानी, अमृत माखीजा,रोहित आयलानी, हरेश पंजवानी, विकास जेठवानी, कुणाल जेठवानी, तरुण हरजानी, सोनू मदनानी,एवं अन्य व्यापारीगण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *