अब 8 घंटे पहले बनेगा आरक्षण चार्ट EQ (Emergency Quota) जारी करने की समय-सारिणी में भी परिवर्तन

Press Release दिल्ली/ NCR

आगरा- नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड द्वारा आरक्षण चार्ट तैयार करने के संबंध में नये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, पहले आरक्षण चार्ट की तैयारी प्राथमिकता के आधार पर कम से कम 8 घंटे पहले की जाएगी। यह नियम 14/15 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा।
नए संशोधन निम्न होंगे :
1. जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय 05:00 बजे सुबह से 14:00 बजे दोपहर के बीच है, उनका पहला आरक्षण चार्ट पिछले दिन रात 9:00 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
2. जिन ट्रेनों का प्रस्थान 14:00 बजे दोपहर से 23:59 रात तथा 00:00 से 05:00 बजे सुबह के बीच है, उनका पहला चार्ट प्राथमिकता के अनुसार 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
3. द्वितीय आरक्षण चार्ट की तैयारी की वर्तमान व्यवस्था यथावत बनी रहेगी।
4. ये निर्देश रिमोट लोकेशनों (Remote Locations) पर चार्टिंग के लिए भी लागू होंगे।
HO कोटा की अग्रिम रिलीज और EQ आवेदन की समय-सीमा:
चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव के अनुसार, EQ (आपातकालीन कोटा) के आवेदन समय में भी बदलाव किया गया है। EQ के लिए आवेदन निम्नानुसार समय से पहले प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा:
EQ के लिए आवेदन निम्नानुसार प्रस्तुत करना होगा :
प्रस्थान समय
(निर्धारित समयानुसार) कार्य दिवसों पर आवेदन की समय-सीमा शनिवार, रविवार एवं अवकाश पर आवेदन की समय-सीमा
13:00 से 15:00 ट्रेन प्रस्थान वाले दिन 10:00 बजे तक ट्रेन प्रस्थान वाले दिन 10:00 बजे तक
15:00 से 18:00 ट्रेन प्रस्थान वाले दिन 12:00 बजे तक ट्रेन प्रस्थान वाले दिन 12:00 बजे तक
18:00 से 24:00 &
00:00 से 13:00 ट्रेन प्रस्थान के एक दिन पूर्व 14:00 बजे तक ट्रेन प्रस्थान के एक दिन पूर्व
12 :00 बजे तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *