—–कैलाश मेला क्षेत्र में सफाई में लापरवाही मिलने पर नगर आयुक्त ने जताई थी नाराजगी
—-भंडारा आयोजकों से डस्टबिन रखने की अपील, गंदगी पर होगी त्वरित कार्रवाई
आगरा। सावन पर्व और मेलों के दौरान शहर में बढ़ रही गंदगी पर नगर निगम प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने वार्ड-88 स्थित के के.नगर में तैनात सुपरवाइजर रवि कुमार एवं नकुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सावन के दौरान मंदिरों एवं मेलों में आयोजित भंडारे व अन्य आयोजनों के उपरांत क्षेत्र की सफाई उसी रात सुनिश्चित की जाए। इसके बावजूद कैलाश मेला क्षेत्र में दूसरे दिन तक कूड़े-कचरे के ढेर पड़े रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों की आड़ में सार्वजनिक स्थानों पर दोने, पत्तल और गिलास फेंकने से नगर की स्वच्छता व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में अगर लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—साफ-सफाई की जिम्मेदारी सभी की —
नगर आयुक्त ने आयोजकों से अपील की है कि सावन के दौरान मंदिरों के आसपास भंडारे करने वाले लोग पूर्व तैयारी करें और पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखवाएं। उन्होंने कहा कि अगर आयोजक कचरे के उचित प्रबंधन के लिए डस्टबिन रखेंगे, तो नगर निगम सूचना मिलने पर रात में ही कचरा उठवाने की व्यवस्था करेगा। इससे गंदगी और संक्रमण की स्थिति से बचा जा सकेगा। उन्होंने नागरिकों से भी अनुरोध किया कि धार्मिक आयोजनों में सहभागिता के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। नगर निगम की टीमें भी लगातार निरीक्षण कर रही हैं, और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
