कार्य में लापरवाही पाये जाने पर दो एसएफआई को नोटिस

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 25 नवंबर। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशों के बावजूद सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाये जाने पर सहायक नगर आयुक्त ने सीएसएफआई और एक एसएफआई को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिन में नोटिस का जबाव न देने पर एक दिन का वेतन काटने के साथ ही विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नगर आयुक्त ने विगत दिनों आईएसबीटी से खंदारी चौराहे तक सर्विस रोड का निरीक्षण किया था। इस दौरान गंदगी पाये जाने पर उन्होंने संबंधित एसएफआई को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद आज सोमवार को सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने इन क्षेत्रों का पुनः निरीक्षण किया । इस दौरान पूर्व की भांति यहां पर जगह जगह नालियों में गंदगी और कूड़ा कचरा पाया गया। इसे कार्य में लापरवाही और नगरायुक्त के आदेश का उल्लंघन मानते हुए सहायक नगर आयुक्त ने सीएसएफआई इकबाल और एसएफआई रोहित सिंह को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में नोटिस का जबाव देने के निर्देश दिये हैं। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि निगम के सभी कर्मचारियों को भली भांति अवगत है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का प्रारंभ हो रहा है। ऐसे में एक भी लापरवाही नगर निगम की छवि को ध्ूमिल कर सकती है। इसके वाबजूद इस प्रकार की घोर लापरवाही अक्षम्य है। नोटिस में स्पष्ट रुप से चेतावनी दी गई है कि अगर उक्त कर्मियों के द्वारा तीन दिन में नोटिस का जबाव नहीं दिया जाता है तो उनके एक दिन का वेतन काटते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *