नोएडा: ड्रीम लैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने की खुदकुशी

State's

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बिल्डर की आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। ड्रीम लैंड बिल्डर के नाम से क्रॉसिंग रिपब्लिक में प्रोजेक्ट बनाने वाले बिल्डर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि लोगों के करोड़ों रुपए बकाया थे, जिसके चलते वह कर्ज में डूबे हुए थे। संभवतः इसी कारण इस बिल्डर ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। बिल्डर के खिलाफ विभिन्न थानों मे कई मुकदमे दर्ज थे। कुछ समय पूर्व बिल्डर जेल से छूटकर जमानत पर आया था।

सोमवार की सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक वह 500 करोड़ के साम्राज्य का मालिक थे।

कोतवाली फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-93 में रहने वाले ड्रीम लैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने रविवार रात खुदकुशी कर ली है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की है। ऐसा बताया जा रहा है कि वह काफी समय से परेशान चल रहे थे और इसी के चलते उन्होंने सुसाइड कर ली। बताया जा रहा है कि उनकी मौत नोएडा के यथार्थ अस्पताल में हुई है।

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-93ए स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पवन भड़ाना (46) ने बीती रात अपने निवास स्थान पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर नोएडा के यथार्थ अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस मृतक के परिजनों से आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि कर्ज के कारण पवन भड़ाना काफी दिनों से परेशान थे। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने की बात पुलिस बोल रही है। पवन भड़ाना की आत्महत्या करने की सूचना पाकर उनके परिचित और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि पवन भड़ाना के खिलाफ पूर्व में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे हैं। वह पूर्व में जेल गए थे। जमानत पर छूटने के बाद वह मौजूदा समय में सेक्टर-93ए स्थित एक सोसाइटी में रह रहे थे।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *