किसान दिवस में नहीं पहुंचे आला अफसर , किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने जताई नाराजगी

Press Release उत्तर प्रदेश

सींगना, जुगसैना के किसानों की खड़ी फसल जोतने पर जताई नाराजगी

आगरा, 19 फरवरी। किसान दिवस से  आला अफसरों ने दूरी बना ली है। वे किसान दिवस में आज नहीं पहुंचे। इस पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने नाराजगी जतायी है।  उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी को तो छोड़िये अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी किसान दिवस में नहीं पहुंचते हैं। इसलिये किसानों की बिचपुरी तक जाने की मेहनत ही बेकार हो जाती है। उन्होंने कहा है कि वे इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के किसान दिवस में मौजूद अधिकारी कृषि अधिकारी विनोद कुमार, लीड बैंक मैनेजर, पशुपालन अधिकारी, नहर विभाग के एसडीओ पंकज कुमार, उद्यान विभाग से डॉक्टर सचान के अलावा  अन्य कोई अधिकारी नहीं आया।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि डूब क्षेत्र जैसे सींगना, जुगसैना के किसानों की खड़ी फसल को ट्रैक्टरों से जोतकर बर्बाद किया गया है। यह किसानों के साथ अन्याय है ।दोनों गांव के किसान लगभग 30 वर्ष से जोतते चले जा रहे हैं। हर वर्ष फरवरी में टैक्स देते हैं। किसानों के पास में रसीद भी हैं वर्ष 2023 तक की ।  लेखपाल और तहसीलदार गांव के प्रधान के द्वारा नीलामी टीम के साथ  बैठक की जाती थी। हर वर्ष पैसा जमा किया जाता था। इस वर्ष  भी किसानों ने इसी विश्वास पर फसल उगाई थी। परंतु जिला प्रशासन ने किसी भू माफिया के इशारे पर किसानों की फसल को बर्बाद किया गया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इसकी जांच करने की मांग की और मुआवजे  की भी मांग की।
किसान नेता लक्षमी नारायण बघेल ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी उद्यान विभाग के अधिकारी ने अभी तक कोल्ड स्वामियों को नोटिस जारी नहीं किए है कि किसानों को आलू रखते समय पक्की रसीद दी जाएगी । कोल्ड स्टोर कोई बाड़ा नहीं बढ़ायेंगे।
किसान संघ नेता मोहन सिंह चाहर ने नहर विभाग के अधिकारियों से मांग की किन नहर में दूषित पानी को नहीं छोड़ा जाए। इस पानी से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। किसान नेता पुष्पेंद्र चौधरी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की किसानों को कम से कम दस घंटे बिजली दी जाए । किसान नेता प्रदीप शर्मा ने पशुपालन विभाग पर आरोप लगाया कि गौशालाओं में गायों की हालत नाजुक हैं।
किसान दिवस में किसान नेता मोहन सिंह चाहर ,श्याम सिंह चाहर ,पुष्पेंद्र चौधरी ,लक्ष्मी नारायण बघेल, प्रदीप शर्मा ,सुरेंद्र सिंह ,उदयवीर सिंह कुशवाह, नाथूराम ,अवधेश कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *