पटना। बिहार में नई सरकार के गठन से पहले राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को गांधी मैदान में अपने 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। उससे पहले आज यानी 19 नवंबर को पूरे दिन बड़े राजनीतिक घटनाक्रम होने वाले हैं।
आज नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके साथ ही 20 नवंबर को शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची भी राजभवन को सौंपी जाएगी। सरकार गठन को लेकर आज जदयू और भाजपा दोनों की महत्वपूर्ण बैठकों का दौर चलेगा।
जदयू विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर होगी, जबकि भाजपा की बैठक पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है।
इन दोनों दलों की मीटिंग्स के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वह राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
20 नवंबर का शपथ ग्रहण समारोह भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गांधी मैदान पहुंचकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सम्राट चौधरी, नितिन नवीन समेत एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे।
समारोह को सफल और सुचारू रखने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हैं। अनुमान है कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब तीन लाख लोग मौजूद रहेंगे।
-एजेंसी
