आगरा, 25 सितंबर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि एनएचएआई फ्लाईओवर पर होने वाले जलभराव को रोकने के लिए सभी जलजमाव वाले बिंदुओं को चिंहित कर वहां की सफाई व्यवस्था को सुचारु कराये जिससे वहां पर जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी सभागार में वे एनएचएआई के अधिकारियों के साथ फ्लाई ओवर पर सफाई और जलजमाव से संबंधित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विगत दिनों बारिश के दौरान फ्लाईओवर के जलनिकासी वाले प्वाइंट की सफाई आदि की ठीक व्यवस्था न होने के कारण जलभराव होने से वाहन स्वामियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ये समस्या भविष्य में उत्पन्न न हों इसके ठोस इंतजाम किये जाएं। उन्होंने कहा कि सिकंदरा सब्जी मंडी से वाटर वर्क्स फ्लाईओवर तक मार्ग के दोनों ओर उच्चकोटि की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सर्विस रोड एवं अन्य फ्लाईओवर मार्गों पर मरम्मत एवं मैकेनिक स्वीपिंग आदि के कार्य कराए जाएं। स्वीपिंग वाहनों में शतप्रतिशत जीपीएस लगाने के साथ ही उक्त वाहनों को स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड सिस्टम से कनेक्ट करना भी सुनिश्चित किया जाए। फ्लाईओवर के निकट अतिक्रमण को रोकने के लिए अभियान चलाया जाए। फ्लाई ओवर के निकट सीवर लाइन की अनुमति आदि के संबंध में ससमय कार्रवाई करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र किया जाए। जिससे कार्य में देरी न हो। इसके अलावा पुल के नीचे पेंटिंग और सौंदयीकरण का कार्य भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए । पुल के नीचे दोनों ओर लोहे की जो रेलिंग लगाई जाए उसकी हाइट दोनों ओर बराबर रहे।
नगरआयुक्त ने कहा कि फ्लाईओवर डिवाइडर के सभी होल तीन दिन के अंदर खुलवा दिए जाए जिनसे बारिश में फ्लाईओवर का पानी नीचे जाता है
नगरआयुक्त ने कहा कि यदि एनएचएआई को किसी भी कार्य में कहीं पर भी कोई दिक्कत आती है तो वे सफाई निरीक्षक संजीव यादव से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान कर लें। एनएचएआई ने कहां पर क्या कार्य किया इसकी रिपोर्ट भी सफाई निरीक्षक उन्हें देंगे। इस अवसर पर नगर निगम से अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, एसएफआई सुदेश यादव आदि के अलावा एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित थे।
—कमिश्नर ने दिए थे समस्या को निस्तारित करने के निर्देश—
पिछले दिनों हुई भयंकर बारिश के दौरान फ्लाईओवर पर हुए जल भराव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने एन एच ए आई अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्या के समाधान को शीघ्र उपाय करने के निर्देश जारी किए थे।