जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने, खंदौली स्थित आगरा अलीगढ़ हाईवे पर जल भराव की समस्या का तत्काल लिया संज्ञान, मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी
लाल मंदिर आश्रम तथा अन्य लोगों ने नाला निर्माण न होने से रोक दी थी पानी की निकासी, जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लोगों से बात कर मौके पर कराई जल निकासी
आगरा.21 दिसंबर। आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने रामनगर,खंदौली स्थित आगरा अलीगढ़ हाईवे पर जल भराव की समस्या के संज्ञान में आते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर एनएचएआई के अधिकारियों को तलब किया, जिलाधिकारी ने तत्काल उचित जल निकासी हेतु नाला निर्माण कराने के एनएचएआई के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष समस्या को रखा तथा बताया कि कस्बे के पानी की जल निकासी हेतु उचित प्रबंध न होने से जल भराव की समस्या है, क्षेत्रीय निवासियों ने जल भराव होने से जल निकासी पर रोक लगा दी जिससे आगरा अलीगढ़ हाईवे पर जल भराव हो गया, जिलाधिकारी ने लाल मंदिर आश्रम तथा अन्य क्षेत्रीय निवासियों से बात कर मौके पर जल निकासी कराई तथा एनएचएआई के अधिकारियों को एक सप्ताह में नाला निर्माण कर जल निकासी के उचित प्रबंध के कड़े निर्देश दिए।