आईसीएसआई आगरा चैप्टर की 2026 की पहली कार्यकारिणी बैठक, नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार

Press Release

आगरा। द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के आगरा चैप्टर की वर्ष 2026 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक नेहरू नगर स्थित सिल्वर पॉइंट बिल्डिंग में आयोजित की गई। बैठक में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करते हुए आगामी वर्ष में पेशेवर, शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा देने का संकल्प लिया।

बैठक की अध्यक्षता नव-निर्वाचित चेयरमैन सीएस अनुज अशोक अग्रवाल ने की। इस अवसर पर सीएस निमिषा तयाल ने उपाध्यक्ष और सीएस नीतू अग्रवाल ने सचिव पद का दायित्व संभाला। बैठक में वर्षभर आयोजित होने वाले सेमिनार, करियर अवेयरनेस कार्यक्रमों और कॉर्पोरेट गतिविधियों की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका लगातार विस्तृत हो रही है—सीएस अनुज अग्रवाल

चेयरमैन सीएस अनुज अशोक अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका कंपनी लॉ, जीएसटी, ट्रेडमार्क, कॉर्पोरेट अनुपालन और गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निरंतर बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित जीएसटी ट्रिब्यूनल के संचालन से कर विवादों के समाधान में कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका और अधिक निर्णायक हो जाएगी।

100 से अधिक सक्रिय सदस्य जुड़े—सीएस निमिषा तयाल

उपाध्यक्ष सीएस निमिषा तयाल ने बताया कि आईसीएसआई आगरा चैप्टर से 100 से अधिक सक्रिय सदस्य जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था या व्यवसाय के विधिक अनुपालन, पारदर्शिता और कॉर्पोरेट गवर्नेंस को मजबूत करने में कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका अत्यंत आवश्यक है। चैप्टर का उद्देश्य सदस्यों को निरंतर अपडेट रखना और समाज में इस पेशे की उपयोगिता को व्यापक स्तर पर स्थापित करना है।

2026 में करियर अवेयरनेस व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम होंगे—सीएस नीतू अग्रवाल

सचिव सीएस नीतू अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2026 में चैप्टर द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में स्टूडेंट करियर अवेयरनेस प्रोग्राम, व्यापारिक संगठनों के साथ कंपनी लॉ एवं जीएसटी विषयों पर व्याख्यान, तथा राष्ट्रीय स्तर के पेशेवर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

महिलाओं के लिए अनुकूल और लचीला पेशा—सीएस मेघा अग्रवाल

बैठक में सीएस मेघा अग्रवाल ने कहा कि कंपनी सेक्रेटरी ऐसा पेशा है, जिसे किसी अंतराल के बाद भी पुनः अपनाया जा सकता है। यह विशेष रूप से महिलाओं के लिए अनुकूल है, जिसमें वर्क फ्रॉम होम, एमएसएमई कंसल्टेंसी और स्वतंत्र प्रैक्टिस जैसे अनेक अवसर उपलब्ध हैं।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष सीएस आमोद सोलंकी, ऑफिस इंचार्ज अमित कुमार, पल्लवी विशनानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *