खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की नई कहानी: आगरा में सायना नेहवाल ने किया ‘गेम ऑन: इंडियाज़ स्पोर्ट्स इन्फ्रा स्टोरी’ का विमोचन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। ताजनगरी आगरा में खेल जगत के लिए एक यादगार पल उस समय दर्ज हुआ, जब ओलंपिक पदक विजेता और देश की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित महत्वपूर्ण पुस्तक ‘गेम ऑन: इंडियाज़ स्पोर्ट्स इन्फ्रा स्टोरी’ का विमोचन किया। यह आयोजन प्रखर बैडमिंटन एकेडमी, आगरा में संपन्न हुआ, जहां देशभर से आए मास्टर्स बैडमिंटन खिलाड़ियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।आगरा में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खेल जगत को नई दिशा देने वाली पुस्तक ‘गेम ऑन: इंडियाज़ स्पोर्ट्स इन्फ्रा स्टोरी’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल, जबकि उनके साथ डॉ. आरपी सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश) ने भी मंच साझा किया। पुस्तक का लेखन विक्रम गुप्ता एवं विशाल गुप्ता द्वारा किया गया है, जो भारत में खेलों के बुनियादी ढांचे और अत्याधुनिक तकनीक के विकास की विस्तृत कहानी प्रस्तुत करती है।

पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान लेखक विक्रम गुप्ता (MSG स्पोर्ट्स इन्फ्राटेक) ने कहा कि यह पुस्तक केवल स्टेडियम या खेल सुविधाओं के निर्माण की कहानी नहीं है, बल्कि भारत में खेलों से जुड़ी इन्फ्राटेक क्रांति का दस्तावेज है।
उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य सिर्फ ढांचा खड़ा करना नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर की आधुनिक तकनीक भारत में लाना है, ताकि हमारे खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ मंच मिल सके।

मुख्य अतिथि सायना नेहवाल ने पुस्तक के विमोचन के बाद लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ी की सफलता के पीछे सही बुनियादी ढांचा और उन्नत तकनीक का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है।
उन्होंने विश्वास जताया कि यह पुस्तक खेल जगत से जुड़े उद्यमियों, नीति-निर्माताओं, प्रशासकों और खिलाड़ियों के लिए एक प्रभावी मार्गदर्शिका सिद्ध होगी और भारत में खेल विकास की सोच को नई ऊर्जा देगी।

इस अवसर पर डॉ. आर. पी. सिंह, खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश ने कहा कि प्रदेश और देश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए ऐसी पहलें बेहद जरूरी हैं, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं अपने ही देश में उपलब्ध हो सकें।

कार्यक्रम में श्रीमती बीना लवानिया, राहुल पालीवाल, विनोद शीतलानी, महेश नौटियाल, प्रवीण अग्रवाल, लव अग्रवाल, संजय कालरा सहित बैडमिंटन एसोसिएशन आगरा के पदाधिकारी, खेल जगत की प्रमुख हस्तियां और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *