दिल्ली ब्लास्ट मामले में नया खुलासा, राम मंदिर-अयोध्या और वाराणसी भी थे निशाने पर, एक्टिव कर रखे थे स्लीपर सेल

National

नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिए गए आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि दोषियों ने सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि अयोध्या (राम मंदिर) और वाराणसी को भी निशाना बनाया था और इनके लिए अलग-अलग मॉड्यूल पहले से तैयार कर रखे थे।

सूत्रों के अनुसार, अयोध्या में हमला करने की साजिश की योजना भी बनाई गई थी। गिरफ्तार आतंकियों में से शाहीन ने अयोध्या के लिए तैयार ‘स्लीपर मॉड्यूल’ को एक्टिवेट कर रखा था, लेकिन अयोध्या में किसी घटना को अंजाम तक पहुँचाने से पहले ही उसे गिरफ़्तार कर लिया गया और वहाँ से विस्फोटक बरामद कर लिए गए।

जांच के शुरुआती रुझानों से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि लाल किले में जानबूझ कर ब्लास्ट करने की योजना नहीं थी। विस्फोटक में टाइमर या किसी जटिल उपकरण के अभाव के कारण यह घटना जल्दबाज़ी तथा असमय हुई—ऐसा फिलहाल जांच में सामने आ रहा है।

अस्पताल और भीड़-भाड़ वाली जगहें थीं प्राथमिक लक्ष्य

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका मॉड्यूल अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हमला करने के इरादे से तैयार किया गया था, ताकि अधिकतम जनहानि हो सके। इन शव्दों के मुताबिक अस्पताल और भीड़भाड़ वाली जगहें उनके ‘हिट-लिस्ट’ में शामिल थीं।

बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद — 300 किलोग्राम अभी गायब

सीक्रेट छापेमार कार्रवाइयों के बाद अब तक सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 2,900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए हैं। हालांकि, अभी भी लगभग 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट की खोज जारी है और उसे बरामद करना जांच एजेंसियों के सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है। सूत्रों का कहना है कि कुल मिलाकर आतंकियों की खेप लगभग 3,200 किलोग्राम तक पहुँचती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरामद किए गए विस्फोटक का एक हिस्सा बांग्लादेश होते हुए नेपाल और फिर भारत पहुँचा था। शुरुआती जाँच में यह भी पता चला है कि उक्त अमोनियम नाइट्रेट किसी उर्वरक (fertilizer) के माध्यम से चोरी कर प्राप्त किया गया था।

जांच-अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी और पूछताछ जारी है और पूरे मॉड्यूल के पीछे के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हर सम्भव प्रयास कर रही हैं। अधिक जानकारी मिलने पर एजेंसियां सार्वजनिक सूचनाएं साझा करेंगी।

साभार – मीडिया रिपोर्ट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *