एआई के ज़रिए ‘महाभारत’ की नई कल्पना: 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी पर होगा डिजिटल प्रीमियर, 2 नवंबर से दूरदर्शन पर प्रसारण

Entertainment

नई दिल्ली। कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने भारत के सबसे प्रसिद्ध महाकाव्य ‘महाभारत’ की एआई तकनीक से पुनर्कल्पना की घोषणा की है। यह श्रृंखला 25 अक्टूबर 2025 को वेव्स ओटीटी पर विशेष डिजिटल प्रीमियर के साथ शुरू होगी, जबकि 2 नवंबर 2025 से हर रविवार सुबह 11 बजे दूरदर्शन पर इसका प्रसारण किया जाएगा। इस श्रृंखला को भारत सहित दुनिया भर के डिजिटल दर्शक वेव्स ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर देख सकेंगे।

यह अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है जो भारत के सार्वजनिक प्रसारक की विरासत और देशव्यापी पहुंच को नई पीढ़ी के मीडिया नेटवर्क के रचनात्मक नवाचार के साथ जोड़ता है। उन्नत एआई उपकरणों के माध्यम से ‘महाभारत’ के पात्रों, युद्धक्षेत्रों, भावनाओं और नैतिक दुविधाओं को एक नए सिनेमाई पैमाने और अद्भुत यथार्थवाद के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ की भावना को साकार करती है और दिखाती है कि परंपरा और तकनीक एक साथ आगे बढ़ सकती हैं।

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा कि, “प्रसार भारती हमेशा से राष्ट्रीय और सांस्कृतिक महत्व की कथाओं को हर भारतीय तक पहुंचाता रहा है। लॉकडाउन के दौरान मूल ‘महाभारत’ के पुनः प्रसारण ने हमें यह याद दिलाया कि ये कहानियां परिवारों और पीढ़ियों को जोड़ती हैं। अब एआई आधारित यह पुनर्कल्पना दर्शकों को इस महान महाकाव्य का एक नया अनुभव देगी, जिसमें परंपरा और अत्याधुनिक तकनीक का सुंदर संगम होगा।”

कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के संस्थापक एवं समूह सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने कहा कि, “लाखों भारतीयों की तरह हम भी हर रविवार ‘महाभारत’ देखकर बड़े हुए हैं। इस श्रृंखला के माध्यम से हमारी कोशिश है कि आज की पीढ़ी को उसी सांस्कृतिक जुड़ाव और भावनात्मक अनुभव से जोड़ा जाए, जिसे हमने महसूस किया था — लेकिन इस बार आधुनिक तकनीक की संभावनाओं के साथ।”

प्रसार भारती का आधिकारिक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म वेव्स, भारत की संस्कृति, समाचार और मनोरंजन का डिजिटल केंद्र बनता जा रहा है। इसमें वीडियो-ऑन-डिमांड, लाइव इवेंट्स, टीवी-रेडियो सामग्री और बहुभाषी कार्यक्रमों का व्यापक संग्रह है। कलेक्टिव एआई ‘महाभारत’ के साथ इसका सहयोग यह दिखाता है कि कैसे तकनीक और परंपरा मिलकर आधुनिक दर्शकों के लिए नई और प्रभावशाली कहानी कहने की दिशा में मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।

रिपोर्टर- शीतल सिंह माया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *