पंजा के दम पर नई मिसाल: प्रीति झंगियानी बनीं स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की गेम चेंजर

Entertainment

मुंबई। फ़िल्मी दुनिया से खेल जगत तक का सफ़र आसान नहीं होता, लेकिन अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने यह राह न सिर्फ़ तय की, बल्कि अपनी पहचान एक Game Changer के रूप में स्थापित कर ली है। FICCI TURF 2025 समिट में उनकी दमदार मौजूदगी ने साबित कर दिया कि प्रीति अब महज़ एक सेलिब्रिटी चेहरा नहीं, बल्कि भारतीय आर्म-रेसलिंग के सबसे प्रभावशाली नेतृत्व की आवाज़ बन चुकी हैं।

Pro Panja League की सह-संस्थापक और पीपल्स आर्म-रेसलिंग फेडरेशन इंडिया की अध्यक्ष के तौर पर, प्रीति ने एक पारंपरिक लोक खेल को आधुनिक, संरचित और वैश्विक पहचान दिलाने का बड़ा सफर तय किया है। उन्होंने आर्म-रेसलिंग को गली-मोहल्लों की प्रतियोगिता से निकालकर देश की सबसे तेज़ी से बढ़ती स्पोर्ट्स प्रॉपर्टी में बदल दिया है।

समिट के मंच पर उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ चर्चा करते हुए प्रीति ने साफ कहा कि उनका उद्देश्य केवल खेल को लोकप्रिय बनाना नहीं, बल्कि इसे पूर्णत: प्रोफेशनल इंडस्ट्री का रूप देना है— जहां खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण, अवसर, करियर सुरक्षा और आर्थिक मजबूती मिल सके। उनका मानना है कि खेल संस्थान, प्रसारक, ब्रांड और खिलाड़ियों के सहयोग से ऐसा इकोसिस्टम तैयार किया जा सकता है, जो पंजा को दुनिया के प्रमुख खेलों की श्रेणी में खड़ा कर दे।

प्रीति की बातों को और अधिक भरोसेमंद बनाता है Pro Panja League का सफल मॉडल, जो अब अपने तीसरे सीज़न में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की तैयारी कर रहा है। यानी भारतीय पंजा अब ग्लोबल रिंग में उतरने को तैयार है।

FICCI TURF पर प्रीति की उपस्थिति ने यह संदेश और मज़बूत किया कि भारतीय खेलों को कॉरपोरेट ताकत, मीडिया पहुँच और रणनीतिक दृष्टि देने वाली लीडरशिप अगर किसी के पास है, तो वह प्रीति झंगियानी ही हैं। आज वे सिर्फ़ आर्म-रेसलिंग की ब्रांड एंबेसडर नहीं, बल्कि इस खेल की सबसे दूरदर्शी, रणनीतिक और प्रेरक प्रतिनिधि बनकर उभरी हैं।

पंजा के दम पर प्रीति झंगियानी ने साबित कर दिया है कि जुनून और प्रबंधन—दोनों मिलकर किसी भी देसी खेल को वैश्विक मंच तक पहुंचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *