आगरा, 3 अगस्त। संयोजक प्रधानाचार्य डॉ कुलदीप जैन डीवीएसएस खालसा इंटर कॉलेज प्रतापपुरा आगरा की सूचना अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा के आदेश अनुसार नेहरू हॉकी कप बालक वर्ग 15 वर्ष या 17 वर्षप्रतियोगिता 7 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आयोजित की जाएगी । जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अनुरोध आप उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अपने विद्यालय की टीमों को प्रमाणित 5 -5 पात्रता पत्र , जन्म प्रमाण पत्र तथा आधार के साथ निर्धारित गणवेश तथा उपकरणों के साथ अपने विद्यालय के कीड़ा प्रभारी तथा अन्य अध्यापक के साथ भेजने का कष्ट करें । टीमों को किसी प्रकार का देय संयोजक द्वारा वहन नहीं किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए संयोजक प्रभारी संजय नेहरू से 9412651301से संपर्क करें।