धूमधाम से मनाया गया नंदोत्सव

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा। सतगुरु स्वामी श्री टेऊँराम आश्रम केदार नगर शाहगंज आगरा पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में बुधबार को बड़ी ही धूम धाम से नंदोत्सव मनाया गया। बधाई गीतों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। आयोजकों ने पंडाल को इस तरह सजाया कि मानो साक्षात वृन्दावन धाम बन गया। कथावाचक पं गरिमा जी ने कथा के चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्म ,श्रीराम जन्म , गजेंद्र मोक्ष ,वामन अवतार, मोहिनी चरित्र का वर्णन किया ।
राजा अमरीश की कथा का वर्णन करते हुए उन्होंने एकादशी व्रत का महत्व वताया। वामन अवतार की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि अदिति के गर्भ से जन्म लेने पर उन्हें दिव्य उपहार प्रदान किये। वृन्दावन से आये संगीतकार बलवीर सिंह बल्लो ने सभी भक्तों ब्रज के भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
जन्म लिया है रघुराई ,अवध में बाजे बधाईया… लाला जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई,,, पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया ।गरिमा जी ने कहा कि जब जब धरती पर पाप बढ़ता है तब तब भगवान धरती पर आकर असुरो का विनाश करते हैं ।इस मौके पर नंद बाबा के स्वरूप में नीरज गजवानी
परीक्षित बने। विनोद घनश्याम साजनानी पूजा साजनानी स्वामी टेऊँराम आश्रम की मुख्य संचालिका दीदी भगवंती साजनानी ने कृष्ण जन्मोत्सव की सबको बहुत-बहुत बधाई दी वह सभी को उपहार भेंट किए मुख्य रूप से प्रतापरॉय,निर्मला, हेमंत भोजवानी,पूजा ,चांदनी वर्षा,भावना, ज या, वंदना, तुलसा, किरन, गायत्री, रजनी, मनीशा, यमुना,लीला, रेखा,शोभा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *