ईओ से मारपीट का नगर पंचायत चेयरमैन फतेहाबाद पर लगा आरोप

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। कस्बा फतेहाबाद में नगर पंचायत चेयरमैन, उसके भाई और बेटे पर ईओ को कमरे में बंधक बना कर बिना बिल के भुगतान कराने के लिए अभद्रता और बंधक बनाने का आरोप लगा है। ईओ का आरोप है कि थाने में उनसे मारपीट की गई। घटना के बाद से भाजपा के जिलाध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता थाने पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस अभी मामले में कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है।फतेहाबाद नगर पंचायत में तैनात ईओ कल्पना वाजपेयी का आरोप है कि आज शुक्रवार को कार्यालय में उनके केबिन में चेयरमैन आशा देवी चक अपने भाई और बेटे के साथ आईं। कल्पना के अनुसार आमतौर पर चेयरमैन उन्हें अपने केबिन में बुलाती थीं, पर उनका कमरे में आना उन्हें संदिग्ध लगा। चेयरमैन केबिन में आकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य विकास कार्यों का बिना बिल दिए भुगतान का दबाव बनाने लगीं। मना करने पर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। माहौल गड़बड़ देख मैंने पुलिस को फोन किया और पुलिस ने आकर उन्हें वहां से निकाला।
कल्पना का आरोप है कि जब वह शिकायत करने थाने पहुंचीं तो सत्ता का जोर दिखाते हुए चेयरमैन और उनके समर्थकों ने उनसे मारपीट की। बीच-बचाव कराने आए पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की गई। घटना के बाद से थाना फतेहाबाद पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाहा समेत तमाम नेता पहुंच गए। सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह भी थाने पर मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *