अनूठी संगीत यात्रा के साथ लॉन्च हुआ म्यूजिक एल्बम “तुम ही तुम हो”

Entertainment





मुंबई (अनिल बेदाग) : मुंबई में “तुम ही तुम हो” म्यूजिक एल्बम का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। “तुम ही तुम हो” को भारत के मुंबई में अरुण वसावाद फिल्म्स एंड इकोड्रीम्स प्रोडक्शन (यूएसए ) ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया है।

इस एल्बम की लेखक, निर्माता और निर्देशक रीमा कपानी हैं, जो हयाति न्यूयॉर्क की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन रचनात्मक दृष्टि और निर्देशन से इस एल्बम को एक अनूठी संगीत यात्रा में बदल दिया है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बी4यू म्यूजिक कंपनी को विशेष आभारी रहेंगे जो एल्बम “तुम ही तुम हो” को भारत के मुंबई मे रिलीज़ किया है।

इस आयोजन मे बिजनेस जगत की कई हस्तियों को “तुम ही तुम हो” के खूबसूरत मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इनमें शामिल हैं अनुपमा प्रकाश, अमी नीमा, सलीम जाफर, नितिन पटेल,अली अकबर शेख, मुहम्मद अनवर् हुसैन, जेड मंसूरी, मि.पठान, दिव्य कांत शाह, निखिल ठक्कर, हमीद शैयाद, तारिक, उमर खान, शाहनवाज खान, साहिल सुल्तान पूरी, हासीम लस्कारिया और जवाहर लाल गुप्ता।

-up18News




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *