बंदरों के आतंक से निपटने के लिए नगर निगम अनोखी पहल, पालीवाल पार्क में लगेंगे ‘लंगूर के कटआउट’

Press Release उत्तर प्रदेश

बंदरों को भगाने के लिए अपनाई नई तरकीब

आगरा। पालीवाल पार्क में घूमने आने वाले लोगों को बंदरों के बढ़ते आतंक से जल्द ही राहत मिलने वाली है। नगर निगम प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। पार्क में अब असली लंगूरों की जगह उनके कटआउट (प्रतिकृतियां) लगाए जाएंगे, ताकि बंदर डरकर दूर रहें और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ महीनों से पालीवाल पार्क में बंदरों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ये बंदर न सिर्फ पार्क में आने वाले लोगों को परेशान कर रहे हैं, बल्कि कई बार उन पर हमला भी कर चुके हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर निगम ने यह निर्णय लिया है।
डॉ. सिंह ने बताया कि विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद पाया गया कि लंगूर का डर बंदरों में स्वाभाविक रूप से होता है। इसी कारण से पार्क के कई प्रमुख स्थानों प्रवेश द्वार, झील किनारे और मुख्य पथ के आसपास लंगूर के वास्तविक आकार के कटआउट लगाए जाएंगे। इस पहल से न केवल बंदरों की आवाजाही में कमी आएगी बल्कि पार्क आने वाले नागरिकों को भी राहत मिलेगी। पार्क में नियमित रूप से सफाई और निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि बंदरों से जुड़ी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो शहर के अन्य पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर भी इसी मॉडल को लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *