पॉलिथीन कारोबारियों पर निगम का शिकंजा: तीन दुकानदारों से वसूले 32 हजार रुपए जुर्माना
तीन दुकानदारों पर कार्रवाई, टिन शेड पर भी चला बुलडोजर
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को सेवला सराय ग्वालियर रोड क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन के अवैध कारोबार और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने इस अभियान में तीन दुकानदारों पर कुल 32,000 रुपये का जुर्माना लगाया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्रशासनिक कार्रवाई के तहत एक गोदाम में छापेमारी कर जब कागज के गिलास के साथ प्लास्टिक के गिलास की बिक्री पकड़ी गई, तो मुकेश नामक दुकानदार पर 25,000 रुपये का भारी जुर्माना ठोका गया। इसके अलावा दो अन्य दुकानदारों से क्रमशः 5,000 और 2,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इसी के साथ सड़क के दोनों ओर ठेले, धकेल, काउंटर और दुकानों के आगे निकाले गए टीन शेड भी हटवाए गए। अतिक्रमण हटाने की इस मुहिम से दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसएफआई लकी शर्मा ने किया, जबकि प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता की निगरानी में टीम ने पूरे अभियान को अंजाम दिया। नगर निगम प्रशासन ने साफ कहना है कि प्रतिबंधित पॉलिथीन, अवैध प्लास्टिक उत्पादों और अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की इस मुहिम का उद्देश्य न केवल शहर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि पर्यावरण को होने वाले नुकसान को भी कम करना है।
