—-अवैध विज्ञापन पर नगर निगम की सख्ती, कारोबारियों में मचा हड़कंप
आगरा। नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और विज्ञापन मुक्त बनाने की दिशा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सोमवार को ताजगंज जोन से शिल्पग्राम तक संपत्ति विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक अवैध होर्डिंग और बैनरों को जब्त कर लिया।
कार्रवाई की शुरुआत ताजगंज जोनल कार्यालय से हुई और टीम ने शिल्पग्राम तक विभिन्न चौराहों, सड़कों और प्रमुख बाजारों में अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन सामग्रियों को हटाया। इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
कई स्थानों पर स्थानीय व्यापारियों ने होर्डिंग-बैनर हटाने का विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के आगे किसी की एक न चली। नगर निगम के अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि अब बिना अनुमति लगाए गए किसी भी विज्ञापन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अभियान के दौरान निगम कर्मियों ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अवैध तरीके से होर्डिंग या बैनर लगाए गए, तो न केवल उन्हें जब्त किया जाएगा, बल्कि संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिन इलाकों में अवैध प्रचार सामग्री पाए जाने की सूचना मिलेगी, वहां त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
